बेशक इस मूवी को अनुभव सिन्‍हा ने प्रोड्यूस किया है लेकिन इसकी स्‍क्रिप्‍ट और प्रेजेंटेशन में उनकी झलक ढुंढने की कोशिश मत कीजिएगा.


सात दोस्त एक याट के जरिए एक टापू पर मस्ती करने पहुंचते हैं. कॉलेज से निकलने के करीब पांच साल बाद एक दूसरे के साथ वहीं फन टाइम इंज्वॉय करने की चाहत उस समूद्री द्वीप पर ले जाती है जहां से वापस आने का उसे याट के अलावा और कोई तरीका नहीं है. द्वीप पर इंतजार कर रही हैं कुछ अनजानी दुर्घटनाएं जिनसे वे सातों अनजान तो हैं ही पर उसे समझने के भी काबिल नहीं हैं. सच तो ये है कि उन हादसों में जिसकी मौत पहले हो जाएगी वही लकी है बाकी को अपनी जिंदगी सबसे बुरी सिचुएशन का सामना करना पड़ेगा जो बद से बदतर होती जायेंगी.


वार्निंग फर्स्ट अंडर वाटर थ्री डी मूवी है यही उसकी यूएसपी है. सारे नए और अनजाने एक्टर्स के साथ डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने फिल्म को जितना बांधना चाहा वो उतनी ही बिखर गयी है. एबीसीडी भी फर्स्ट थ्री डी डांस मूवी थी पर लोगों को बांधा उसकी स्टारी और बेहतरीन डांस मूव्स ने ही था. फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है. बहरहाल अगर आप को थ्रीडी और थ्रिलर दोनों बहुत ज्यादा पसंद हैं तो आप इस मूवी को देखने जा सकते हैं.        Director: Gurmmeet Singh

Cast :  Santosh Barmola, Suzana Rodrigues, Manjari Fadnis, Varun Sharma, Jitin Gulati, Sumit Suri, Madhurima Tuli

Posted By: Kushal Mishra