Movie review: Shuddh Desi Romance 3.5/5 star
रघु (सुशांत सिंह राजपूत) छोटे शहर का एक लड़का जब गायत्री (परिणीति चोपड़ा) से मिलता है तो साफ साफ बताता है कि उसे गायत्री के लिए अट्रैक्शन है, उसे उसी अट्रैक्शन का जवाब चाहिए. वो ना दोस्त बनना चाहता है और ना भाई. दूसरी ओर गायत्री है जिसे ये मानने में कोई झिझक नहीं है कि उसके अफेयर होते रहते हैं पर सीरियस लव में ना उसकी दिलचस्पी है ना वो कमिटमेंट में उलझना चाहती है. ये दोनो लिव इन रिलेशन में रहना शुरू कर देते हैं लेकिन ना तो गायत्री कभी ये कहने का करेज दिखाती है कि कि वो रघु के लिए कैसा फील करती है और ना रघु ओपनली अपने लिव इन स्टेटस को एक्सेप्ट करने की हिम्मत दिखा पाता है.
इस सब के बीच आ जाती है तारा (वानी कपूर) जिसके साथ रधु को सैटल होना है क्योंकि इस बार अट्रैक्शन प्यार में बदल गया है. अब तीनों अपने ही खीचे दायरों में हैरान है. सिचुएशन का हल दिखाई नहीं दे रहा और हर बार की तरह उससे भागना मुमकिन नहीं है. ऋषी कपूर का एक डायलॉग इसी सिचुएशन का जवाब तलाशता नजर आता है, तुम्हारी जनरेशन भागती बहुत है कभी एक दूसरे के पीछे भागती है और कभी एक दूसरे से भागती है. भागते ही रहोगे या कहीं ठहरोगे भी.... यही सवाल इस फिल्म का जिस्ट है.
फिल्म अच्छी है या बुरी इसका जवाब आपकी सोच से जुड़ा है. शुद्व देसी रोमांस उन चंद फिल्मों में से है जो आपकी सोच के हिसाब से अपना असर छोड़ती हैं. अगर आप इस जेनेरेशन को अपने ही तजुर्बे से सीखने देने के हिमायती हैं तो फिल्म के लिए आपका अलग नजरिया होगा और अगर आप उसे समझाना जरूरी समझते हैं तो फिर आपका फिल्म के बारे में ख्याल अलग होगा.
अगर एक्टिंग की बात करें तो हर एक्टर ने अपनी छाप पूरी तरह छोड़ी है और आप किसी को भी कमजोर नहीं कह सकते. मनीष शर्मा का डायरेक्शन सधा हुआ है और वो आपको इंप्रेस तो करते हैं लेकिन कहीं भी इंफ्ल्यूएंस करते नहीं नजर आते. मनीष ने एक अच्छी फिल्म बनायी है जो किसी भी तरह उनकी पकड़ से बाहर नहीं है, यही वजह है कि आपका वर्डिक्ट आप पर छोड़ने की हिम्मत वो कर पाए हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उन्होने एक अच्छी फिल्म बनायी है जिसे आपकी सोच मजबूत फिल्म बनाएगी. फिल्म राजस्थान के बैक ड्राप पर बनी है इसलिए म्यूजिक में वहां के फोक की झलक मिलती है. ये एक अच्छा और सुलझा हुआ एक्सपेरिमेंट है.
Cast: Sushant Singh Rajput, Parineeti Chopra, Vaani Kapoor, Rishi Kapoor
Director: Maneesh Sharma