राम गोपाल वर्मा का जॉनर है पॉलिटिकल और क्राइम बेस्‍ड फिल्‍में और उन्‍होंने ऐसी कहानियों को काम्‍पलेक्‍स तरीके से पेश करने में महारत हासिल कर रखी है. सत्‍या 2 भी ऐसी ही फिल्‍म है जो वर्मा की ही पिछली फिल्‍मों सत्‍या कंपनी और D का सीक्‍वल कही जा सकती है.


Producer: एम सामंत कुमार रेड्डीDirector: राम गोपाल वर्माCast: पुनीत सिंह रत्न - सत्या (हिंदी)सर्वानंद - सत्या (तेलुगू)अनाइका सोती - चित्रामहेश ठाकुर - लाहोतीनारा - अमित्रियानअराधना गुप्ता - नांथंदाराज प्रेमी - आरकेअमल शेरावत - टीकेकुशल कपूर - पुरुषोत्तमविक्रम सिंह - अन्नाStar Rating: 2.5/5सत्या(पुनीत सिंह) एक छोटे शहर से मुंबई आता है, इस इरादे के साथ कि वो हिंदुस्तान में ऑग्रेनाइज्ड क्राइम को रीस्टैब्लिश और री डिस्कवर करेगा. सत्या उन सारी गलतियों से बचकर अपना काम शुरू करता है जो उससे पहले के डॉन करते रहे हैं जिसमें सबसे इंर्पोटेंट रूल है कि पॉवर का पॉवर उसे छुपा कर रखने में हैं शो ऑफ करने में नहीं.


सत्या बेहद श्रूड और कूल ब्रेन का शख्स है जिसे क्राइम करने में ही सारी इंटेलिजेंस नजर आती है. वो मानता है की दाउद और उसके साथियों ने जिस काम को कई दिनों में करके 50 करोड़ कमाये थे उसी काम को वो अपने तरीके से करके वो महज चार दिनों में 10 करोड़ कमा कर दिखायेगा. उसकी प्लानिंग है की वो पुलिस कमिशनर, एक पॉलिटीशियन और एक बिजनेसमैन को अपना टारगेट बनायेगा और कोई कुछ नहीं कर सकेगा.   

मुंबई पुलिस पूरी तरह ऑफ गार्ड है जब सत्या का हमला शुरू होता है. जब चंद इंसीडेंट के बाद उन्हें मामले की सीरियसनेस समझ आती है तब वो अपना इन्वेस्टिगेशन स्टार्ट करती है और उसे पता चलता है की उनके सारे तरीके इस नए किस्म के क्राइम के आगे कमजोर साबित होते हैं. हमेशा की तरह रूल्स और रेग्युलेशंस में बंधी पुलिस क्रिमिनल्स के लेटेस्ट इक्वपमेंट से खासी पीछे है.

हिंदी फिल्मों में अपना डैब्यु कर रहे पुनीत सिंह सत्या के रोल में काफी इंप्रेसिव लगे हैं और अपने करेक्टर को काफी कंविक्शन से प्ले करते नजर आए हैं. महेश ठाकुर ने भी इंप्रेस किया है. राम गोपाल वर्मा ने बेशक ये दावा किया है की ये फिल्म उनकी पुरानी फिल्मों से काफी अपग्रेट है लेकिन कुछ एक मौकों को छोड़ कर वो अपने पुराने रंग में ही नजर आये हैं. क्राइम को इंटेंस बना कर पोर्टे करना उनकी क्वालिफिकेशन है जिसका उन्होंने पूरा यूज किया है पर नएपन की कमी खटकती है. सांग्स स्पेशियली पुराने ट्रैक्स का माडिफिकेशन ही लगते हैं. हिंदी के साथ साथ ही फिल्म का तेलगू वर्जन भी सेम टाइटिल के साथ रिलीज हो रहा है जिसमें लीड रोल पुनीत की जगह सरवानंद करते नजर आयेंगे.

Posted By: Kushal Mishra