एक बार फिर बॉलिवुड में डिटेक्‍टिव मूवीज का ट्रेंड दस्‍तक देने लगा है और इस कड़ी में आने वाली फिल्‍मों की सीरीज की पहली फिल्‍म है सम्राठ एण्‍ड कंपनी.


Produser: Kavita K. Barjatya, Rajshri Productions Director: Kaushik Ghatak Cast: Rajeev Khandelwal, Madalsa Sharma, Gopal Datt, Girish Karnad, Priyanshu Chatterjee Rating: 2.5/5 starएक यंग, रिच और ब्यूटीफल गर्ल डिम्पी सिंह (मदालसा शर्मा) अपने हाउसहोल्ड में होने वाले कुछ अजीब से इंसीडेंटस से परेशान हो कर डिटेक्टिव सम्राठ तिलकधारी (राजीव खंडेलवाल) की डिटेक्टिव एजेंसी सम्राठ एण्ड कंपनी से कांटेक्ट करती है और इन प्राब्लम्स का रीजन पता लगाने की रिक्वेस्ट करती है. सम्राठ को वहां आकर कई वियर्ड और मिस्टीरियस चीजें दिखाई पड़ती हैं. वो एक प्राब्लम सुलझाने की कोशिश करता है तो कोई दूसरी उलझन सामने आ जाती है. वो और उसका असिस्टेंट चक्रधर पाण्डे (गोपाल दाते) हर चीज पर नजर रखने की कोशिश कर रहे हैं.


इसके बावजूद कुछ ना कुछ हो रहा है. एकदम फिट और चाक चौबंद डिम्पी के फादर सक्सेजफुल बिजनेस मैन महेंद्र प्रताप सिंह (गिरीश कर्नाड) अचानक हेल्थ प्राब्लम्स से घिर जाते हैं. उनके फेवरेट हॉर्स की सडन डेथ हो जाती है और घर के लॉन में प्लांटस अचानक खराब होने लगते हैं. बड़े से बड़ा हार्टिकल्चरिस्ट इसका रीजन नहीं बता पाता.   

सबसे बुरा होता है जब घर में एक मर्डर हो जाता है. सम्राठ को हर चीज के पीछे साजिश की बू आ रही है और वो वहां से इन्वेस्टिगेशन स्टार्ट करता है जहां सबकुछ ठीक दिखाई दे रहा था. फाइनली राज तो खुलता है पर उससे पहले सम्राठ का अपना कुछ खो जाता है उसका दिल. सम्राठ समझ नहीं पा रहा कि वो जीत रहा है या हार रहा है. बिना शक फिल्म अच्छी है राजीव खंडेलवाल और मदालसा ने अपने रोल्स को ईमानदारी से प्ले किया है. गिरीश कर्नाड भी जंच रहे हैं. यानि हरेक की एक्टिंग में कोई खामी नहीं है. लोचा तो फिल्म के प्रेजेंटेशन मे है. फिल्म अजीब तरह से शुरू होती है और एक अजीब मोड़ पर खत्म हो जाती है. क्लाइमेक्स में कुछ होगा जैसा अहसास होने के पहले फिल्म ही खत्म हो जाती है और आपको सैटिस्फैक्शन नहीं होता. बहरहाल एक अलग अंदाज की फिल्म और अच्छी एक्टिंग के लिए आप फिल्म को देख सकते हैं.  Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra