रणबीर कपूर जैकलीन फर्नाडिज और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म रॉय रिलीज हो गई. फिल्म निर्देशक विक्रमजीत सिंह बतौर डायरेक्टर डेब्यू की है. हालांकि फिल्‍म रॉय अच्‍छी फिल्‍मों के बीच हाथापाई करती नजर आई है. इसकी कहानी से लेकर छायांकन सब जबरदस्‍त है. फिल्‍म में तीन जाने माने कलाकारों जैकलिन फर्नांडीज अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर का अभिनय काफी अच्‍छा है लेकिन अब देखना है कि क्‍या हिम्‍मन धमेजा का स्‍िलक छायांकन इस सासंरिक पृष्‍ठभूमि वाली कहानी में कुछ खास प्रभाव दिखा पाएगा.

त्रिकोणीय लव स्‍टोरी में उलझी कहानी
रॉय फिल्‍म की कहानी वर्तमान दौर को देखते हुए लिखी गयी है. रॉय कहानी है लेखक और फिल्म निर्देशक कबीर ग्रेवाल (अर्जुन रामपाल) की. इसके अलावा फिल्‍म के नाम पर रॉय के रोल में रणबीर कपूर हैं. रॉय एक शातिर चोर है. कबीर रॉय की चोरियों पर आधारित थ्रिलर फिल्में बनाता है और करोड़ों कमाता है. लेखक और फिल्म निर्देशक कबीर ग्रेवाल अपनी एक फिल्‍म बनाने के लिए मलेशिया जाता है. वहां पर उसे एक फिल्‍म मेकर आयशा आमिर (जैकलीन) मिलती है. यह कहानी फिल्‍म के शुरूआत में ही शुरू हो जाती है. कबीर आयशा के दिल दे बैठता है और उसके प्‍यार में खोने लगता है जबकि आयशा ठीक इसके विपरीत होती है. वहीं दूसरी ओर रॉय टिया (जैकलीन) में काफी इंट्रेस्‍टेड होता है. फिल्‍म में जैकलीन के डबल रोल हैं.

Roy
U/A; Romance-thriller
Director: Vikramjit Singh
Cast: Ranbir Kapoor, Arjun Rampal, Jacqueline Fernandez, Anupam Kher

रॉय के रूप में एक इंस्‍ट्रेस्‍टिंग कान्‍सेप्‍ट
ऐसे में ये दोनों कहानियां आपस में उलझ जाती हैं लेकिन दर्शकों को बांधने का काम किए रहती हैं. फिल्‍म में तीनों ने अच्‍छा अभिनय किया है. बॉलीवुड के हॉटेस्‍ट हीरो कहे जाने वाले अभिनेता अर्जुन रामपाल ने एक लेखक और निर्देशक के रूप में जबरदस्‍त अभिनय  किया है. वह रोल के हिसाब से बिल्‍कुल फिट बैंठे हैं. वहीं रॉय की भूमिका में रणबीर के रोल में कुछ थोड़ा सा दबाव साफ झलक रहा है. इसके अलावा फिल्‍म में डबल रोल निभाने वाली अभिनेत्री जैकलीन ने भी सरप्राइजिंग अभिनय किया है. उनका अभिनय काफी अच्‍छा रहा है.फिल्‍म रॉय के लिए डेब्‍यू करने वाले डायरेक्‍टर विक्रमजीत सिंह को थैंक्‍स कहा जाना जाना चाहिए. उन्‍होंने ने रॉय के रूप में एक इंस्‍ट्रेस्‍टिंग कान्‍सेप्‍ट पेश किया है. इतना ही नही उन्‍होंने वर्तमान दौर के हिसाब से कहानी को मेलोड्रामा और काल्‍पनिकता को अच्‍छे से उभारा है. इसमें उन्‍होंने रोमांच और रोमांस दोनों को ही गहराई से समाहित किया है. फिल्‍म में कुछ खास सींस में आयशा और कबीर के रोमांटिक सींस कमाल के हैं.

 

फिल्‍म के गाने काफी इफेक्‍टिव और मेलोडी
इसके अलावा रॉय थ्रिलर बेस्‍ड फिल्‍म है, लेकिन इसे थ्रिलर के साथ रोमांटिक फिल्‍म भी कह सकते हैं. इसको देखकर कई बार तो हॉलीवुड फिल्‍म रबी स्‍पार्क के फिक्‍शन कैरेक्‍टर का अहसास होता है, लेकिन इस फिल्‍म में संस्‍पेंस भरा गया है. कई बार कुछ किरदारों पर संस्‍पेंस से भरे क्‍यूश्‍चन उठते हैं, जो फिल्‍म की कहानी से परे हैं और जो अभिनेता इसमें रोल को प्‍ले कर रहे हैं. रॉय की कहानी खुद में काफी स्‍ट्रांग है. जिससे इसके लिए खास मेहनत नहीं दिखती है. शुरूआत में कहानी थोड़ा घुमावदार होती है इसके बाद वह अपने मुख्‍य बिंदु पर आती है. एक घंटे तक कहानी स्‍ट्रेच्‍ड टेस्‍टफुल और कुछ पेशेंस वाली साबित होती है. हालांकि इसमें अपनी सेक्‍सी सुंदरता को बार दिखाने वाली महिला वाला रोल बहुत ऊबाउ है. इस रोल में कुछ खास नहीं दिखायी देता है और यह जबरदस्‍ती भरने बांधने वाल सींस लगता है, लेकिन फिल्‍म के गाने काफी इफेक्‍टिव और मेलोडी हैं. फिल्‍म के गानों ने फिल्‍म में डबल जान डालने का काम किया है. जो दर्शकों को ध्‍यान स्‍क्रीन की ओर खींचने में पूरी तरह से सफल हैं और दर्शक फिल्‍म में बंधे रहते हैं.

Courtesy by Mid Day

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh