Movie review: प्यारी हैं 'सुपर नानी'
भारती भाटिया (रेखा) का सारा टाइम फेमिली का ख्याल रखने में गुजरता है. उसकी कोई खास एक्सपेक्टेशंस नहीं हैं सिवाय अपने अपनों से थोड़ी सी केयर, कंसर्न और रेस्पेक्ट पाने के. भारती के हसबेंड मिस्टर भाटिया (रणधीर कपूर) अपने बिजनेस में बिजी हैं और वाइफ उनके लिए मैटर नहीं करती, बेटे को स्टॉक मार्केट से, बहू सोप-ओपेरा क्वीन बनने के ड्रीम्स से और बेटी को अपनी सोकाल्ड मॉर्डन थिंकिंग पर प्राउड करने से फुर्सत मिले तो शायद मां को रेस्पेकक्ट करने का ख्या्ल आए. कुल मिला कर हाउस वाइफ के टफ जॉब को दिल से निभाने वाली भारती की अपनी फेमिली की नजर में एक डोरमेट से ज्यादा इंर्पोटेंस नहीं है. Proudcer: Indra Kumar, Ashok ThakeriaDirector: Indra KumarCast: Rekha, Sharman Joshi, Shweta Kumar, Randhir Kapoor, Anupam KherRating: 3/5 star
इस स्ट्रेट लाइफ में पल पल टूटती भारती की जिंदगी में ट्वीस्ट लेकर आता है उसका नाती मन (शरमन जोशी). मन की इमेजनेशन में उसकी नानी बेहद स्ट्रांग लेडी होती है पर सच को जान कर वो हैरान रह जाता है और वो भारती को समझाता है कि अगर लोगों का रवैया बदलना है तो पहले खुद को बदलना होगा. 60 साल की उम्र में किसी बदलाव से घबराने वाली भारती को वो कंविंस करता है कि उम्र कभी भी कुछ बेहतर करने के रास्ते में रुकावट नहीं होती. मन अपनी नानी का गेटअप चेंज करके उसकी पिक्चर्स एक एड एजेंसी देता है और फिर सब बदलने लगता है. जिन हाउस होल्ड प्रोडेक्टस को भारती अपने घर में यूज करती थी उनकी ही ब्रांड एंबेसेडर बन जाती है. उसकी सक्सेज ही उसकी आइडेंटिटी बन जाती है और उसे इग्नोर करने वाली फेमिली उसकी रेस्पेक्ट करने के लिए मजबूर हो जाती है.
Hindi News from Entertainment News Desk