Movie review: 'किक' में वो सब है जो सलमान खान फैन देखना चाहते हैं
किक की कहानी में क्या है तो हम बताते हैं फिल्म में एक राबिनहुड नुमा डेविल है जो सलमान खान हैं, एक मासूम मगर जिद्दी प्रेमी है जो सलमान खान हैं, अपने आप से ही खुश खुद को ही प्रेज करने वाला यंगमैन है जो सलमान है, अपने जुर्म को जस्टिफाई करके पुलिस को चैलेंज करने वाला एक लविंग मुजरिम है जो सलमान खान हैं. अब आप समझ ही गए होंगे की आप फिल्म को क्यों देखेंगे क्योंकि इसमें सलमान हैं.
Producer: Sajid Nadiadwala
Director: Sajid Nadiadwala
Cast: Salman Khan, Jacqueline Fernandez, Randeep Hooda, Nawazuddin Siddiqui, Mithun Chakraborty, Archana Puran Singh, Saurabh Shukla, Sanjay Mishra, Kavin Dave, Sumona Chakravarti, Rocky Verma, Nargis Fakhri
Rating: 3.5/5 star
किक 2009 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'किक' का हिंदी बॉलिवुड रिमेक है. डेविल (सलमान खान) किसी भी जॉब में ज्यादा दिन तक टिक कर नहीं कर पाता क्योंकि कुछ महीनों या दिनों में ही उसे फील होने लगता है कि इस काम में 'किक' मिसिंग है. यानि उसका जॉब उसके लिए अर्निंग का नहीं लाइफ में एक्स्ट्रा फन एक्स्ट्रा पंच का जरिया है. बेसिकली वो एक फन लविंग केयरलेस बंदा है. दूसरी साइड में शाइना (जैकलीन फर्नांडिस) है जो एक साइक्रिटिस्ट है एक सिंसियर हृयूमन साइकलॉजी रीड करने वाली डॉक्टर जो पहले डेविल से हेट करती थी, लेकिन जब वह देखती है कि केयरलेस दिखने वाला डेविल बेसिकली एक हेल्पिंग नेचर का बंदा है तो वह उसे चाहने लगती है. शाइना चाहती है कि डेविल अब सैटल हो कर परमानेंट जॉब करे. डेविल उसकी बात मान जाता है, लेकिन अपनी आदत से मजबूर हो कर चारदिन में ही वह जॉब छोड़ देता है जिससे शाइना नाराज हो जाती है और दोनों का ब्रेकअप हो जाता है.
शाइना के पेरेंटस के सजेशन पर उसकी मुलाकात इंस्पेक्टर हिमांशु (रणदीप हुड्डा) से होती है, जो एक चोर के पीछे है. शाइना को बताता है कि इस चोर ने सबकी नाक में दम कर रखा है. वह बेहद स्मार्ट है. ये चोर फिल्दी रिच लोगों को टारगेट करता है, और पूरी प्लानिंग के साथ हर एक्शन करता है. इस थीफ का एक हृयूमन साइड भी है वो चुराए गए पैसों से पुअर और ऑफर्न चाइल्ड की हेल्प करता है. क्रिटिकली इल पेशेंटस को मॉनिटरी हेल्प भी करता है. अब ये एक बड़ी रॉबरी प्लान कर रहा है और हिमांशु उसे अरेस्ट करने के लिए चैलेंज करता है लेकिन हिमांशु सक्सेजफुल नहीं होता. दूसरी साइड में उससे परेशान एक और शख्स भी है फिरोज (नवाजुद्दीन सिद्दिकी) पर वो उसे पकड़ना नहीं शायद मार डालना चाहता है.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive