Movie review: एक अलग एक्सपीयरेंस है 'रोर-टाइगर ऑफ दी सुंदरबन्स'
फोटो जर्नलिस्ट उदय सुंदरबन के फॉरेस्ट में अपने फोटोग्राफी प्रोजेक्ट को पूरा कर रहा होता है. जहां वह एक शिकारी के जाल में फंसे व्हाइट टाइगर कब को सेव करता है और उसे पास के विलेज में अपने ठिकाने में ले आता है. यहां गांववाले इस कब को देखकर घबरा जाते हैं. विलेजर्स को कॉम डाउन करने के लिए वह इस कब को फॉरेस्ट वार्डन को सौंप देता है. वॉर्डन कब को सेफ प्लेस पर ले जाती है. अपने कब की सर्च करती हुई व्हाइट टाइग्रेस उसकी स्मैल को सूंघते हुए उदय के ठिकाने तक आ जाती है, जहां कब को न पाकर वह गुस्से में उदय को मार उसकी बॉडी लेकर गायब हो जाती है.Proudcer: Abis RizviDirector: Kamal SadanahCast: Abhinav Shukla, Himarsha V, Achint Kaur, Subrat Dutta, Virendra Singh Ghuman, Nora Fatehi, Ali Quli, Aaran Chaudhary, Aadil Chahal, Pranay Dixit.Rating: 3/5
उदय की डेथ के बाद उसका भाई उसकी बॉडी क्लेम करने के लिए आता है, लेकिन वॉर्डन से उसे पता लगता है कि केस क्लोज हो चुका है और उसकी कोई हेल्प नहीं कर सकती. भाई की डेथ से हर्ट और डिस्टर्ब पंडित अपनी पर्सनल कमांडो टीम, गाइड मधु और एक ट्रैकर झूम्पा को लेकर जंगल में पहुंचता है. वह अपनी टीम के साथ इस व्हाइट टाइग्रेस को मारने के लिए चल पड़ता है. सुंदरबन पहुचने पर पंडित को रियलाइज होता है कि टाइग्रेस बेहद स्मार्ट है क्योंकि वो ना र्सिफ हर बार कमांडो टीम के अटैक से बच निकलती है बल्कि उन्हें अपने इलाके में एंटर करने पर मजबूर भी कर देती है. इसके साथ ही उसकी टीम में इंटरनल कांस्परेसी भी स्टार्ट हो जाती है. जहां भीरा नाम का एक साथी व्हाइट टाइग्रेस को अपने फायदे के लिए पकड़ कर बेच कर पैसा कमाने की प्लानिंग करता है. इस एडवेंचर में नया डेंजर्स ट्विस्ट आता है जब टाइग्रेस का शिकार करने का इरादा करने वाली टीम के मेंबर ही एक-एक करके शिकार बनना शुरू हो जाते हैं.
Hindi News from Bollywood News Desk