रंगों की दीवानगी का नाम है रंग रसिया जिसमें नाइंटीन्‍थ सेंचुरी के पेंटर राजा रवि वर्मा की लाइफ के बेस पर कुछ दीवानी सोच वालों के जुनून को हर रंग में दिखाया गया है.


हो सकता है कुछ लोगों को ये लगे कि इस कहानी में कुछ पंच और होने चाहियें क्योंकि डायलॉग ड्रामाई अंदाज में नहीं लिखे गए हैं. कहानी में किस्सागोई की कमी भी है, लेकिन इसके बावजूद जो जुनून ऐसे सब्जेक्ट को दिखाते समय होना चाहिए वो भरपूर है. छै साल तक इंतजार करके अपनी फिल्म के रिलीज के लिए वही लड़ता रह सकता है जिसे अपनी फिल्म पर यकीन हो, केतन मेहता की ये फिल्म उनके इसी भरोसे का अंजाम है.  Proudcer: Anand Mahendroo, Deepa SahiDirector: Ketan MehtaCast: Randeep Hooda, Nandana Sen, Paresh Rawal, Aashish Vidyarthi, Sachin Khedekar, Darshan Jariwala, Jim Boeven, Prashant Narayanan, Rajat Kapoor, Vikram Gokhale, Suhasini Mulay, Tom AlterRating: 3/5 star
नाइंटीन सेंचुरी के राजा रवि वर्मा की लाइफ पर बनी इस फिल्म में उनकी दीवानगी और रिवोल्युशनरी सोच को बखूबी दिखाया गया है. सोशल और रिलीजियस अफेयर्स को लेकर इस फिल्म में काफी कुछ ऐसा है जो ट्रेडीशनल सोच वाले लोगों को अनकंफर्टेबल कर सकता है. लेकिन हैरानी भी होती है कि उस दौर में सिर्फ पेंटिंग के जरिए इतने बड़े सोशल मूवमेंट को आगे बढ़ाने की हिम्मत रखने वाले लोग थे. रवि वर्मा अपने दौर के बहुत बड़े पेंटर थे, उनकी पेंटिंग्स आज भी रेलिवेंट हैं. उनकी ऑर्ट वैल्यु तो कमाल है ही, उनके पीछे के थॉट भी पुराने नहीं पड़े हैं. उनकी पेंटिंग्स का सब्जेक्ट ज्यादातर हिंदू देवी देवता रहे हैं और सारी कंट्रोवर्सी उनकी प्रेजेंटेशन को लेकर ही है. फिल्म की कहानी रवि वर्मा की पेंटिंग्स और उनकी लव लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में रवि वर्मा का करेक्टर प्ले कर रहे हैं रणदीप हुड्डा. रणदीप की एक्टिंग एबिलिटी पर किसर को कोई शक नहीं हैं पर इंटीमेट सीन में ऐसा लगता है जैसे उनकी सहजता खो जाती है. रवि वर्मा की बिलव्ड का करेक्टर प्ले कर रही नंदना सेन के साथ उल्टा हो जाता है, वो जैसे ऐसे सीन में ही सहज रह पाती हैं. फिल्म का सबसे बड़ा ऐसेट बनाने के लिए जिन बोल्ड सींस को भरपूर तादाद में जोड़ा गया वही इसका सबसे बड़ा हैंडीकैप्ट बन गए. फिल्म की गहरायी और कहानी इन सींस के चलते कहीं पीछे छूट गयी लगती है. साथ ही इतनी कंट्रोवर्सी और क्रिएट हो गयी की फिल्म को रिलीज होने में छै साल का अर्सा लग गया. वैसे विदेशी फिल्म फेस्टिवल्स में 'रंग रसिया' को काफी अप्रिशिएट किया गया है.

Hindi News from Entertainment News Desk

Posted By: Molly Seth