वे हमेशा ही इस बात को कहते हैं कि प्‍यार और जंग में सबकुछ जायज है. एक एंटी टेरर एजेंट मिस्‍टर इनविजिबल इमरान हाशमी और उनकी साथी मिस फ्रेस फेस अमायरा दस्‍तूर की एंट्री होती है. फ‍िल्‍म के ओपनिंग सीक्‍वेंस में अमायरा एंटी टेरर एजेंट को एक बॉम को डिफ्यूज करना है. उसके पास सिर्फ कुछ ही सेकेंड हैं सही वायर को पहचानने के लिए. आपने भी सही समझा ऐन वक्‍त पर वह सही तार को चुन लेती है और कई जिंदगियां बचाने में सफल होती है. जाहिर तौर पर पूरे दिन इसको लेकर उन्‍होंने काफी मेहनत की. इसलिए अब उन्‍हें जरूरत है शावर लेने की. अब यहां पहुंच जाते हैं मिस्‍टर इनविजिबल उन्‍हें किस करने के लिए. इससे पहले कि फ‍िल्‍म का अगला किरदार मिस्‍टर बैडी अरूणोदय सिंह कोई षडयंत्र बनाएं पूरा होता है मिस फ्रेश फेस और मिस्‍टर इनविजिबल के बीच एक बेहतरीन रोमैंटिक गाना. इसके बाद फ‍िर से आपने सही अनुमान लगाया इन लव बर्ड्स की जिंदगी में दस्‍तक लेती हैं मुश्किलें

कुछ चीजें हैं पुरानी सी
हमेशा की तरह भट्ट कैंप के ज्‍यादातर सीन्‍स साउथ अफ्रीका में फ‍िल्‍माए गए हैं. मिस्‍टर एक्‍स पहुंचते हैं वहां. समस्या सिर्फ यह है कि अभिनेताओं को केप-टाउन और मुंबई की सड़कों के बीच दोलन रखना है. दोनों शहरों के बीच इन्‍हें ऐसे काम करना है जैसे ये यहां से बहुत ज्‍यादा वाकिफ हैं. आगे चलकर मिस्‍टर इनविजिबल से और कुछ लोग भी परिचित हो जाते हैं. वे इनको मार देने के लिए इन्‍हें ढूंढते हैं. मिस्‍टर इनविजिबल को कोई देख या समझ नहीं सकता, लेकिन उनकी प्रेमिका उनकी खुशबू से उन्‍हें पहचान लेती हैं.
सुपर हीरो का एंगल लाने की दिखी कोशिश  
भट्ट साहब यहां फ‍िल्‍म में सुपर हीरो वाला एंगल डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी कहानी में कोई आश्‍चर्य करने वाली बात नहीं मिलती तब तक जब तक हीरो अदृश्‍य नहीं हो जाता. फ‍िल्‍म का पूरा प्‍लॉट जरा जाना पहचाना है और कई सीन्‍स हॉलीवुड से प्रेरित हैं. इमरान ऐसे किरदारों के साथ काफी सहज हैं. वो फ‍िल्‍म की तरह के कई दृश्‍य इससे पहले भी कर चुके हैं. एक अच्‍छा लड़का, जिसको गलत साबित किया जाता है. वह अपने विरोधियों का सामना करने को तैयार है, लेकिन वह अदृश्‍य हो जाता है.
U/A, Sci-fi thriller
Movie Review: Mr X
Starring: Emraan Hashmi, Amyra Dastur, Arunoday Singh
Director: Vikram Bhatt


 
पूरी फ‍िल्‍म में काम है सिर्फ अदृश्‍य पर ही  
अमायरा, जो इससे पहले 2013 में रिलीज हुई फ‍िल्‍म इश्‍क में नजर आईं थीं, इनका भी काम कुछ हद तक सराहनीय रहा. फ‍िल्‍म में तन्‍मय भट्ट (AIB फेम) भी नजर आए हैं. वह मिस्‍टर इनविजिबल के दोस्‍त बने हैं, लेकिन इनके नाम पर मत जाइए, क्‍योंकि यहां पर कुछ भी मजाकिया नहीं है. भट्ट ने अलौकिक शक्तियों और 3D हॉरर के बीच काम करने की कोशिश की है. जहां तक फ‍िल्‍म में अदृश्‍य आदमी को क्रिएट करने की बात है, उन्‍होंने इसपर कुछ ज्‍यादा ही काम कर लिया है. काश उन्‍होंने उतना ही काम फ‍िल्‍म में और चीजों पर भी किया होता.     
Review by: Shaheen Parkar
shaheen@mid-day.com

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: