Movie review: किसी भी लॉजिक पर खरी नहीं उतरती 'क्या कूल हैं हम 3'
उद्देश्य से भटकी फिल्म, जिसको पोर्न फिल्म माना जाता है, वैसे कई बिंदुओं पर अपने इस उद्देश्य से भटकी तो नहीं है, लेकिन उलझी हुई सी जरूर है। फिल्म में लॉजिक नाम की चीज को पूरी तरह से पाट देती है इसमें दिखाई गई मूर्खता। किसी भी सीन में कोई लॉजिक दिखाई नहीं देता। बात करें सिर्फ लॉजिक की तो फिल्म में उसकी उम्मींद भर भी पूरी नहीं होती। Movie : Kyaa Kool Hain Hum 3 Director : Umesh GhadgeCast : Tushar Kapoor, Aftab Shivdasani, Mandana Karimi, Krishna Abhishek, Gizele Thakral, Claudia Ciesla
फिल्म में एक्टर तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी दोनों प्लेफ्रेंड्स हैं, जो थाईलैंड में सेक्सी पोर्न स्टार्स के साथ काम करते हैं। आपको फिर से याद दिला दें कि कहीं भी लॉजिक की उम्मींद मत करिएगा। उनके दोस्त (कृष्णा अभिषेक) इन सेक्सी फिल्मों के डायरेक्टर का किरदार निभा रहे हैं। इनके साथ दो और लोग नजर आएंगे, जो इनकी फिल्म में काम कर रहे हैं। इनमें से एक हैं क्लॉडिया भी। इन सबके बीच एंट्री होती है फिल्म की हीरोइन (मंदना करीमी) की। वह फिल्म में बेहद संस्कारी परिवार की बेटी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में इनका नाम भी बिना किसी लॉजिक के रखा गया है, करजात्या। ये पूरी तरह से सिर्फ बड़जात्या से प्रेरित लगता है। अब तुषार कपूर करजात्या से प्यार कर बैठते हैं और ऐसे में उनको एक ऐसे परिवार की जरूरत पड़ती है, जो लड़की के संस्कारी परिवार को खुश कर सके। इसके आगे सबकुछ मिस्ट्री है। हर एक सीन में नाकाम फिल्म में ढेरों ऐसे सीन्स हैं, जहां पर बॉलीवुड स्टाइल में पोर्न को प्रस्तुत किया गया है। इसके इतर इसमें ऐसे सीन की भी भरमार है, जो अपने आप में बेहद मजाकिया और बिना किसी मकसद के हैं। फिल्म में जिन डायलॉग्स तक को शरारती माना गया है, असल में उनका कोई मकसद ही नहीं निकलता। फिल्म में सुष्मिता मुखर्जी और दर्शन जरीवाला सरीखे एक्टर्स को जिस तरह से दिखाने की कोशिश की गई है, वो आखिर में बिल्कुल बेकार जाती है। ये वाकई ट्रैजिक है कि बॉलीवुड की सेक्स कॉमेडीज़ आज भी यौवनावस्था में फंस कर रह गई है।Review by : Shubha Shetty Sahashubha.shetty@mid-day.cominextlive from Bollywood News Desk