आप क्रिमिनल हो आम आदमी हों या फिर मिसचीवियस यंगस्टर प्यार के रास्तों पर मुश्किल सभी को झेलनी होती हैं इसी बात को दोहराती है शाद अली डायरेक्टेड किल दिल.


नार्दन इंडिया के दो मिसगाइडेट जॉबलेस यंग ब्वॉयज देव (रणवीर सिंह) और टूटू (अली जफर) को एक क्रिमिनल भैय्या जी (गोविंदा) रहने के लिए शेल्टर और फूड तो प्रोवाइड करता है पर साथ में उन्हें हार्ड कोर क्रिमिनल और किलर बनना भी सिखाता है. भैय्या जी की ट्रेनिंग में देव और टूटू हर बुरा काम सीख जाते हैं. उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं है कि वे कुछ गलत कर रहे हें. Proudcer:  Aditya ChopraDirector:  Shaad AliCast: Ranveer Singh, Ali Zafar, Parineeti Chopra, Govinda, Kader KhanRating: 3/5 star


दोनों की लाइफ में सब कुछ सही चल रहा होता है जब तक उनकी मुलाकात दिशा (परिणीति चोपड़ा) से नहीं होती. दिशा की एंट्री के साथ ही उनके सामने कुछ नए एसपेक्ट आते हैं. दूसरी तरफ देव को दिशा मोहब्बत हो जाती है. यह बात भैय्या जी को पसंद नहीं आती. उनके अड़गा डालने पर देव उनसे बगावत कर देता है और टूटू, देव और भैय्या जी में से किस चुने इस मुश्किल में फंस जाता है और फिर शुरू होता है डिसओबिडियेंस, डिचिंग और प्यार में दीवानगी का हार्ड कोर गेम. जिसमें जीतने वाले की भी हार है और हारने वाले की भी.

फिल्म में गोविंदा भैय्या जी के निगेटिव रोल में हैं लेकिन लगता नहीं है कि वो अपने जॉनर से हट कर कोई फिल्म कर रहे हैं. वो बेहद लाउड और कॉमिक लग रहे हैं. जैसा की इस फिल्म की डिमांड है. रणवीर सिंह की एनर्जी और विटीनेस फिल्म की यूएसपी बन गयी है. जबकि अली जफर की संजीदगी से प्रेजेंट की श्रूडनेस जिसमें थोड़ा सा हृयूमर का टच उसे डैडली बना देता है. परिणीति चोपड़ा अपने टिपिकल बबली स्टाइल में सामने आती हैं.  अगर बात शाद अली की आती है तो उनके बारे में सब जानते हैं कि बतौर डायरेक्टर उनकी अपनी फिल्मों पर पकड़ नहीं छूटती और उनका अपना एक टिपिकल अंदाज है जो उनकी फिल्मों पर हावी रहता है. उनके सांग्स और उनका पिक्चराइजेशन अपना अलग इफेक्टड छोड़ते हैं. कुल मिला कर फिल्म इंटरटेनिंग और वन टाइम वाच है. थोड़ी और क्रिस्पी की जा सकती थी लेकिन गोविंदा और रणवीर की ट्यूनिंग इसे बोरिंग नहीं होने देती.

Hindi News from Entertainment News Desk

Posted By: Molly Seth