Movie Review: Jolly LLB 2 : जॉली गुड
कहानी
जगदीश्वर एक छोटा सा वकील है, जो जैसे तैसे अपना गुजारा कर रहा है। फिर उसके हाथ लगता है एक ऐसा केस, जो उसकी जिंदगी बदल के रख देता है।
Movie : Jolly LLB 2
Director : Subhash Kapoor
Cast : Akshay Kumar, Annu Kapoor, Huma Qureshi, Saurabh Shukla
कथा, पटकथा और निर्देशन
जॉली एल एल बी 2 की पटकथा बेहद बढ़िया है। फिल्म का पहला हिस्सा बेहद कॉमिक है और काफी मनोरंजक भी है। फिल्म का दूसरा हिस्सा काफी हार्ड हिटिंग है, जहां पर ये आपको कई जगाहों पर सोचने को माजबूर कर सकता है। निश्चित ही जॉली का ये अवतार दर्शको को पसंद आएगा, फिल्म के तकनिकी पक्ष भी शानदार हैं। फिल्म के संवाद खासे अच्छे हैं। कुल मिलाकर ये फिल्म अपने पिछले किश्त से बेहतर है ।
अदाकारी
अक्षय इस फील्म का पावरहाउस हैं, उनकी ये परफॉर्मेंस उनकी हाल के सभी किरदारों से कहीं बेहतर है। अन्नू कपूर, सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्र और मानव कॉल भी फिल्म को उभरते हैं। हुमा कुरेशी का काम भी ठीक ठाक है।
संगीत
संगीत कम होना चाहिए था, पर जितना है वो बढ़िया बनाया गया है।
कुल मिलाकर ये फिल्म 'जॉली गुड' है। फिल्म का खास हिस्सा है इसका इमोशनल एंगल। ये फिल्म आपको हंसाएगी, रुलायेगी और आप को गुस्सा भी दिलाएगी। इस हफ्ते आप समय निकाल कर देखने जायये जॉली एल एल बी 2। पैसा वसूल।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन : ये फिल्म अपने पूरे रन में 100-110 करोड़ तक कमा सकती है।
Review by : Yohaann Bhaargava
www.scriptors.in