बॉक्‍स ऑफिस पर रितिक रोशन की नई फिल्‍म कृष 3 बड़ा धमाका साबित होगी या फुलझड़ी यह ऑडिएंस ही तय करेंगे. बहरहाल राकेश रोशन और उनकी टीम ने इसे बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन सुपर हीरो फिल्‍म बनाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है. बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्‍मों में से एक कृष 3 में बुराई पर अच्‍छाई की जीत की कहानी फिर दोहराई जाती है लेकिन उसका अंदाज बिल्‍कुल अलग है कुछ हॉलीवुड फिल्‍मों सरीखा लेकिन इंडियन टच के साथ.


Producer: राकेश रोशनDirector: राकेश रोशनCast: रितिक रोशन-कृष्ण मेहरा (कृष) व रोहित मेहराप्रियंका चोपड़ा-प्रिया मेहराविवेक ओबेराय-कालकंगना रनौत-कायाStar Rating: 4/5म्यूटेंट्स से मुकाबलाइस बार कृष का मुकाबला एक ऐसे विलेन से है जो बेहद शक्तिशाली है. उसके पास म्यूटेंट्स की अपनी आर्मी है. जिसे मानवर बुलाते हैं, जो इंसान और जानवरों के मेल से बने हैं. सुपरहीरो की जंग गिरगिट काया, राइनोमैन, एंटमैन, फ्रॉगमैन, चीतावुमेन और स्कॉर्पियनवुमेन से होने जा रही है. जंग जिसकी इमेजेस हॉल से बाहर आने के बाद भी कुछ देर तक आपके दिलोदिमाग पर हावी रहेंगी. स्टोरीलाइन
कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पिछली बार खत्म हुई थी. विलेन डा. सिद्धांत आर्या (नसीरुद्दीन शाह) को हराने के बाद अपने पिता रोहित (रितिक रोशन) को मौत के मुंह से बाहर निकालने वाला कृष (रितिक रोशन) बुराई के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है. कृष्णा (रितिक) अपनी वाइफ प्रिया (प्रियंका चोपड़ा) के साथ शादी के बाद हंसी खुशी जिंदगी गुजार रहा है, वहीं रोहित साइंस के जरिए सोसाइटी का भला करने में लगे हैं.


उसी समय दुनिया के दूसरे हिस्से में बुराई सिर उठा रही है. काल (विवेक ओबेराय) अपनी ताकत का इस्तेमाल डर, मौत और तबाही फैलाने के लिए कर रहा है. उसका साथ दे रही है म्यूटेंट्स की आर्मी जिसे खुद उसने तैयार किया है. दुनिया पर आने वाली मुसीबत का हल क्रिस और रोहित मिलकर ही निकाल सकते हैं लेकिन जब काल और उसकी आर्मी से उनका सामना होता है तो कोई भी खुद को तैयार नहीं पाता. काल न सिर्फ दुनिया को तबाही की कगार पर ले आया है बल्कि कृष्णा और फैमिली के बीच का प्यार भी कसौटी पर है. स्पेशल हैं स्पेशल इफेक्टइस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट सचमुच स्पेशल हैं. कृष 3 की सबसे खास बात यह है कि यहां कहानी और वीएफएक्स का बढ़िया कांबिनेशन नजर आता है. दोनों एक दूसरे को कांप्लीमेंट करते हैं. राकेश रोशन ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि इस दीवाली ऑडिएंसेज को टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इमोशंस की स्वीटनेस का भी अहसास होता रहे.  सेकेंड हाफ में आएगा असली मजा

फिल्म का पहला हाफ कहानी और कैरेक्टर्स का ताना-बाना बुनने में निकल जाता है. असली मजा सेकेंड हाफ में आता है जब एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजरें हटाना मुश्किल होगा. विलेन के अवतार में विवेक ओबेराय एक नई ऊंचाई छूते नजर आते हैं तो कंगना रनौत अपनी एक्टिंग से ऑडिएंसेज को जोर का झटका देती हैं. ऐसा लगता है कि हर कैरेक्टर के लुक पर राकेश रोशन की टीम ने जमकर मेहनत की है.एक्टिंग परदे पर तीन अलग-अलग किरदारों को जीना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं होता. रितिक रोशन ने अपने तीनों किरदारों रोहित, उसके बेटे कृष्णा और सुपरहीरो कृष के साथ पूरा जस्टिस किया है. हर रोल में वह परफेक्ट नजर आते हैं. ऐसे किरदारों को परदे पर जीना खासा मुश्किल होता है जो अलग-अलग उम्र के हों लेकिन रितिक ने इसे मानो आसान बना दिया हो. विलेन काल के रोल में विवेक ओबेराय भी परफेक्ट हैं. पहले भी कई फिल्मों में नेगेटिव रोल में नजर आ चुके विवेक ने कृष 3 में काल के किरदार में जान डाल दी है. प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है. इस फिल्म में जहां स्पेशल इफेक्ट्स के साथ बहुत कुछ स्पेशल है कंगना रनौत की मौजूदगी उसे और भी स्पेशल बना देती है. नसीरुद्दीन शाह, मोहनीश बहल, आरिफ जकारिया और राजपाल यादव भी मूवी में नजर आएंगे.म्यूजिक
राकेश रोशन की पिछली फिल्मों के मुकाबले इस मूवी का साउंडट्रैक साधारण ही है. हालांकि उन्हें फिल्माया बेहद भव्यता के साथ गया है. सलीम-सुलेमान का बैकग्राउंड स्कोर प्रभावी है वहीं एस तिरु ने कमाल की सिनेमेटोग्राफी की है.  वर्डिक्टकृष 3 में वह सब कुछ जो इसे एक बेहरतीन एंटरटेनिंग सुपरहीरो फिल्म बनाती है. रितिक के फैंस के लिए यह किसी दीवाली बोनस से कम नहीं है.

Posted By: Kushal Mishra