वॉनर्र ब्रोस इस बात को अच्‍छी तरह से जानते हैं कि 40 साल की उम्र में स्‍टूडियो प्रॉपर्टी को किस तरह से कैश कराना है। फिल्‍म ने भावहीन सिल्‍वेस्‍टर स्‍टेलन को बिग टिकट सुपर स्‍टारडम दिलवाया। इतना ही नहीं इसके जरिए उनके सीक्‍वल एडीशन में इनकी भूमिका को बरकरार रखा है। एक फ्रेश नए निर्देशक के रूप में रयान कूगलर का काम भी काबिल-ए-तारीफ है।


ऐसी है कहानी एडोनिस क्रीड ए.के.ए. डोनी (माइकल बी. जॉर्डन), पूर्व हैवीवेट चैंपियन अपोलो क्रीड का नाजायज बेटा एक परेशान किया गया अनाथ बच्चा है। अपोलो की विधवा इस बच्‍च्‍ो को परिवार का प्रेम और सौहार्द देने के लिए गोद ले लेती है। अब इनके जीवन का उद्देश्‍य सिर्फ ये है कि वह अपने बच्‍चे को उसके पिता के हत्‍या के कारणों से दूर रख सके। कुछ समय बाद ये बच्‍चा बड़ा हो चुका है और अच्‍छी तनख्‍वाह पर जॉब कर रहा है। इस जॉब के बावजूद वह खुद को बॉक्‍सिंग रिंग के आकर्षण से दूर नहीं रख पाता है। ऐसे होती है बॉक्‍िसंग ट्रेनिंग की शुरुआत
इससे आकर्षित होकर एडोनिस जॉब से रिजाइन कर देता है और पहुंच जाता है फिलाडेलफिया, अपने पिता के सबसे अच्‍छे दोस्‍त रॉकी बालबोआ (सिल्‍वेस्‍टर स्‍टेलोन) से मिलने। एडोनिस रॉकी से मिलता है उसको बॉक्‍सिंग में ट्रेंड करने की उम्‍मींद के साथ। वहीं बालबोआ यहां एक कामयाब इटालियन रेस्‍तरां चला रहे हैं। क्रीड से मिलकर उसके डेडिकेशन को देखकर वह मान जाते हैं उसको बॉक्‍िसंग के शॉट सिखाने के लिए। वह उसको बेहतरीन स्‍पिन ऑफ सिखाते हैं।    Movie : CreedDirector : Ryan Coogler


Cast : Michael B. Jordan, Sylvester Stallone, Tessa Thompson,Phylicia Rashad, Tony Bellew, Andre Ward, Ritchie Coster,Graham McTavish, Wood Harris, Brian Anthony Wilson

समय का अच्‍छा सदुपयोग प्रत्यक्षता और फार्मूलाबद्ध टेम्पलेट के बावजूद फिल्‍म में कुछ ताजी जीवन शक्ति और ऊर्जा दिखाई पड़ती है। इसके अलावा शुक्र है कि रिंग के अंदर स्‍टेलोन की उम्र इतने गौर से दिखाई नहीं पड़ती। फिल्‍म का एक बड़ा हिस्‍सा रॉकी और डोनी को जोड़ने में चला जाता है। इसके बावजूद डायरेक्‍टर ने इस समय का अच्‍छा सदुपयोग दिखाया है। प्‍लॉट अरेंजमेंट हैं ऐसा रोमांस, मैलोड्रामा और फैंटेसी फिल्‍म के प्‍लॉट को बहुत हद तक भरती नजर आ रही है। फिल्‍म में पोटेंशियल को बरकरार रखने के लिए पहले दौर की फाइट्स को काफी अच्‍छे से अरेंज किया गया है। इसके आगे कोनलोन (टोनी) और एडोनिस के बीच की फाइट को असल जिंदगी की फाइट की तरह पर्दे पर उतारा गया है। कूगलर ने सबकुछ काफी स्‍मार्टली सेट किया है। बालबोवा और डोली के बीच की बॉन्‍डिंग और डोनी व बियानका (टेसा थॉम्‍पसन) के बीच के रोमैंटिक सीन्‍स काफी अच्‍छे से सेट किए गए हैं।Review By Johnson Thomasinextlive from Bollywood News Desk 

Posted By: