Movie review: अनरीजनेबल ट्विस्ट की कहानी है 'बैंग बैंग'
राजवीर (ऋतिक रोशन) के पास कोहिनूर हीरा है और उसके पीछे हैं बहुत सारे लोग. उसके डेयरिंग स्टंट उसे अपने पीछे पड़े लोगों से बचा लेते हैं. इस बीच उसकी लाइफ में आती है एक बैंक रिसेप्शनिस्ट हरलीन साहनी (कैटरीना कैफ़). हरलीन को राजवीर से प्यार हो जाता है है. लेकिन वो हमेशा एक अजीब कन्फ्यूजन में रहती है क्योंकि जब भी उसकी राजवीर से मुलाकात होती है, उस पर कोई ना कोई डेंजरेस अटैक हो जाता है. एक और अजीब बात है राजवीर उसे अपने साथ कभी शिमला, कभी अबु धाबी और कभी प्राग ले जाता है लेकिन उसे समझ नहीं आता कि वो वहां पहुंची कैसे क्योंकि वो कभी होशो हवास में नहीं जाती बल्कि बेहोशी में ले जायी जाती है. और क्या बतायें क्योंकि बताने को कुछ हो भी तो. Proudcer: Fox Star StudiosDirector: Siddharth Anand
Cast: Hrithik Roshan, Katrina Kaif, Danny Denzongpa, Jaaved Jaffrey, Pawan MalhotraRating: 2.5/5
फिल्म के डायरेक्टर हैं सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने पहले भी कोई जिक्र के काबिल फिल्म नहीं दी है तो उनसे उम्मीद करना बेकार है पर ऋतिक से काफी एक्सपेक्ट किया था लेकिन एक्टिंग में उन्होंने भी मेहनत नहीं की है. कैटरीना जब आधे टाइम बेहोश ही थी तो बेचारी क्या करतीं. अगर आपने दोनों को 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में देखने के बाद इस फिल्म को देखने का डिसीजन लिया है तो जाहिर है आपके टूटे दिल पर मरहम रखने के लिए महज दमदार एक्शन और ब्रेथ टेकिंग स्टंटस ही हैं. क्योंकी हॉलिवुड में 'अमेजिंग स्पाइडमैन' के एक्शन डायरेक्टर एंडी आर्मस्ट्रॉन्ग ने अपना काम बखूबी किया है.
Hindi News from Entertainment News Desk