Movie review: Nasha 2.5/5 star
इसमें कोई शक नहीं फिल्म की कहानी एक बेहद सेंसटिव इश्यू को लेकर बुनी गयी है. आब्सेशन अपने आप में बेहद खतरनाक प्राब्लम है और अगर आब्सेशन इम्मैच्योर सेक्स रिलेशन का हो तो और भी खतरनाक बन जाता है. फिल्म में एक 18 इयर का ब्वॉय 25 इयर की वोमेन के प्यार में डूब जाता है. एक ऐसी औरत के प्यार में जिसे वो छुप कर देख सकता है पर हासिल नहीं कर सकता. हासिल करने की चाहत ही उस यंग ब्वॉय का नशा बन जाती है.
कहानी अच्छी है पर उसका ट्रीटमेंट बेहद कैजुअल तरीके से किया गया है. लिहाजा फिल्म में बोल्ड सींस की भरमार है. ज्यादातर हिस्सा तो उस लड़के की सैक्सुअल फैंटेसी के सींस पिक्चराइज करने में निकला है. कहानी खत्म होने के साथ ना तो इस इश्यू को हैण्डल करने का तरीका बताती है ना ही उससे उबरने का. सच तो ये है कि खुद डायरेक्टर ही पूनम के बॉडी शो के नशे में डूबा हुआ लगता है. पूनम जो आजकल कर प्रमोशनल इवेंट पर ये दावा कर रही हैं कि उनको सन्नी लियोन से कंपेयर ना किया जाए क्योंकि वो पॉर्न स्टार नहीं हैं, इस फिल्म में वही बनने से बाल बाल बची हैं. स्टोरी की डिमांड के नाम पर जो कुछ भी फिल्म में परोसा गया है वो उसे बी ग्रेड फिल्मों की लिस्ट जगह देने के अलावा और कुछ नहीं करता. बेहतर होता कि कहानी की डिमांड को एक्च्युली समझा गया होता और यंग जेनेरेशन में एडिक्शन की तरह फैलते इस इश्यू को सही प्रास्पैक्ट में दिखाया जाता. यह फिल्म यूथ को मिल रही सेक्स की अधकचरी जानकारी को सही तरीके से उनको समझाने के बजाए और ज्यादा भटकाएगी.
Director: Amit SaxenaCast: Poonam Pandey, Shivam, Ranbir Chakma