Movie review: Ishkq In Paris 3/5 stars
'इश्क इन पेरिस' एक लंबे डिले के बाद फाइनली 24 मई को सिनेमा हाल्स में नजर आ रही है. फिल्म कई रीजंस से रिलीज नहीं हो पा रही थी, जिसमें से सबसे बड़ा रीजन था फिल्म के डायरेक्टर प्रेम राज सोनी का सीरियसली बीमार पड़ना. अब सब ठीक है और आईपीएल में प्रीति की टीम किंग्स इलेविन पंजाब कंपरेटिवली बैटर परफारमेंस के बाद अपने घर जा चुकी है तो वो फिल्म के साथ रेडी हैं.
दो अजनबी आकाश (रेहान मलिक) और इश्क (प्रीति जिंटा) रोम से पेरिस जा रही एक ट्रेन में टकराते हैं. दोनों इस रोमांटिक सिटी में एक शानदार ईवनिंग एक साथ बिताते हैं. फिर इश्क की इस कंडीशन के साथ अलग हो जाते र्हैं, कि वो इन यादों को अपने साथ आने वाली लाइफ में नहीं ढोयेंगे. दोनों अपने अपने रास्ते पर चले जाते हैं. इश्क एक स्ट्रांग लड़की है जो पास्ट को अपने साथ लेकर नहीं चलती इसलिए अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाती है, लेकिन आकाश एक शाम साथ बिताने वाली उस साथी को भूल नहीं पाता और एक बार फिर पेरिस में ही उससे टकराता है. इस बार उसका इरादा उसे खोने का नहीं है.
फिल्म एक छोटे से लम्हें में बधी है और बड़ी खूबसूरती से बुनी गयी है. स्टोरी खुद प्रीति की ही है इसलिए उसे एक्टिंग में इंटरप्रेट करना उनके लिए काफी आसान था और उनकी इतने साल एक्टिंग की ट्रेनिंग फिल्म में दिखती है. रेहान मलिक नया फेस हैं और पहली ही फिल्म में प्रीति जैसी मंझी हुई एक्ट्रेस के अपोजिट काम कर रहे हैं. ये टेंशन उनके फेस पर दिखता है लेकिन उनका रोल ही ऐसा है कि उनका एक्सप्रेशन करेक्टर को कांप्लीमेंट कर रहा है. फिल्म में छोटा सा कैमियो सलमान खान भी कर रहे हैं और इस पूरे साल में उनकी एक झलक देखने के लिए तरस रहे फैंस के लिए फिल्म देखने की ये भी एक वजह है. फिल्म में साजिद वाजिद का म्यूजिक है और उन्हें बेहतरीन सिंगर मिले हैं. प्रसून जोशी की लिरिक्स 'इट्स ऑल अबाउट टु नाइट' पर सुनीधि चौहान का जादू खूब चला है जिसको सोफी चौधरी और राहुल वैद्य के सर्पोट ने दुगना कर दिया है. एक और स्प्रीच्युअल सांग 'सैंया' में राहत फतह अली की आवाज सूदिंग लगती है जबकि सोनू निगम और श्रेया घोषाल की आवाज में 'कुडि़ये की कुर्ती' भी सुनने के लायक है. Director: Prem Raj SoniCast: Preity Zinta, Isabelle Adjani, Rhehan, Salman Khan