संजय दत्त के सरेंडर करके जेल जाने के बाद ये उनकी फर्स्ट फिल्म है जो रिलीज हुई है. बेशक वो फिल्म में लीड रोल में नहीं हैं पर उनकी कॉमेडी टाइमिंग फिल्म की यूएसपी है.


दो अच्छे दोस्त (अदा शर्मा और देव पॉल) डिसाइड करते हैं कि वो इस बार का अपना न्यू इयर मुंबई से ट्रैवल करके पुणे में सेलिब्रेट करेंगे. और वो अपनी जर्नी के लिए निकल पड़ते हैं. हालात कुछ ऐसा टर्न लेते हैं कि कुछ घण्टों का ये सफर पूरी रात की जर्नी बन जाता है. कुछ वियर्ड इंसीडेंट के चलते उनका टकराव एक पुलिस ऑफीसर (संजय दत्तछ) से भी होता है. एक के बाद एक होने वाली स्ट्रेंज सिचुएशन की एक चेन बन जाती है और इस सबके बीच अदा और देव अपने रिलेशन को नए सिरे समझते हैं. तब उन्हें पता चलता है कि फ्रेंडशिप के साथ ही उनके बीच गहरे प्यार का भी रिश्ता है. ये सफर अपने अंजाम पर पहुंचते पहुंचते फ्रेंडस का प्यार भरा फन ट्रिप बन जाता है.
कहानी में कहने के लिए कुछ नहीं है पर एक बाद एक तेजी से घटती घटनायें फिल्म के पेस को बनाए रखती हैं. व्यूअर्स को स्क्रीन से आंखे हटाने का चांस मुश्किल से ही मिल पाता है. अदा और देव अपने रोल में साधारण लगे हैं. पर 'सन ऑफ सरदार' के बाद जूही और संजय दत्त एक बार फिर फिल्म में साथ आए हैं और प्रूव किया है कि कॉमेडी के लिए जिस स्पॉनटेनिटी और टाइमिंग की जरूरत होती है वो उन दोनों में कमाल की है. बेशक इस फिल्म में वो कपल की तरह नहीं हैं पर उससे कोई फर्क नहीं पड़ा है. म्यूजिक ठीक ठाक है और अगर आप हैटिक वीक से ऊब कर रिलैक्स होना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए सही च्वाइस प्रूव होगी.Director: Jyotin GoelCast: Ashish Ranglani, Ganesh Venkatraman, Adah Sharma, Dev Goel, Sanjay Dutt, Juhi Chawla, Chunky Pandey, Anupam Kher, Rati Agnihotri, Vivek Vaswani

Posted By: Kushal Mishra