Movie review: Himmatwala
फिल्म जीतेंद्र श्रीदेवी स्टाटर हिम्मतवाला की रीमेक है यह हर कोई जानता है. इस फिल्म में नए एक्टर और नए डायरेक्टर साजिद खान का टच है. बेशक फिल्म पूरी तरह पुरानी स्टोरी पर बेस है लेकिन इसके बावजूद इसमें साजिद खान का स्टाइल साफ झलकता है. फिल्म के फर्स्ट सीन से ही पता चल जाता है कि यह साजिद खान की हिम्मत वाली फिल्म है. अजय की एंट्री में तालियां बजवाने के दावे के अलावा साजिद ने फिल्म को लेकर कई और दावे किए हैं जैसे लोग इस फिल्म को कई कई बार देखने थिएटर में जायेंगे, बच्चे तो इस फिल्म को हर तीन दिन में एक बार देखेंगे आदि.
अजय की एंट्री और उनकी एक्टिंग को लेकर साजिद के क्लेम को कतई गलत नहीं कहा जा सकता लेकिन हिम्मतवाला की यूएसपी जितेंद्र श्रीदेवी के डांस सीक्वेंस थे, इस मामले में अजय थोड़े नहीं काफी ज्यादा प्राब्लम में दिखाई दिए. डांस कभी भी उनका जॉनर नहीं रहा और वे हमेशा ही इस फील्ड में अनकंफर्टेबल रहे हैं. अजय एक नॉन डांसिंग स्टार हैं फिर भी उन्होंने कोशिश की है कि वे तमन्ना के साथ ताल मिला सकें पर ऐसा हो नहीं पाया है. तमन्ना ने बेशक अच्छी परफार्मेंस दी है पर वो एक्टिंग में अभी हिंदी फिल्मों के स्टैंडर्ड को मैच करने में स्ट्रगल कर रही हैं.डांसिंग की कमी को सोनाक्षी के डिस्को और उनके रेट्रो लुक से कम्पलशेट करने का साजिद का आइडिया बढ़िया है और सोनाक्षी ने अपनी मौजूदगी को पूरी तरह जस्टीफाई किया है. ये आइटम नंबर लोगों को फिल्म देखने के लिए मजबूर करेगा. अजय और टाइगर का फाइट सीन भी फिल्म में अच्छे तरीके से यूज किया गया है और व्यूअर्स को एक्साइटिंग लगेगा. कुल मिला कर कई कई बार का तो पता नहीं पर फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है और जब भी आप इसे ओरिजनल फिल्म से कंपेयर करेंगे किसी भी तरह कमजोर नहीं पायेंगे क्योंकि दोनों ही फिल्मों के अपने अपने हाई प्वांइटस हैं जो लोगों को अट्रैक्ट करते हैं. Director: Sajid KhanCast: Ajay Devgan, Tamannaah, Paresh Rawal,Mahesh Manjrekar,Zarina Wahab