Movie review: हार्टलेस 2.5/5 star
Producer: Alka SumanDirecter: Shekhar SumanCast: Adhyayan Suman, Ariana Ayam, Om Puri, Deepti Naval, Madan Jain, Shekhar SumanRating: 2.5/5 starआदित्य सिंह (अध्ययन सुमन) एक बिजनेस टाइकून है जिसकी अपब्रिंगिंग उसकी मदर गायत्री सिंह (दीप्ती नवल) ने की है. गायत्री एक सिंगल पेरेंट हैं और उनकी पूरी दुनिया उनका बेटा आदि है. आदित्य के पास सब कुछ है कामयाबी उसके कदम चूमती है. सब पर फेक्ट है उसकी लाइफ में रिया (अरियाना अयाम) भी है जो आदित्य को प्यार का अहसास कराती है. अचानक सब बदल जाता है आदित्य को एक स्ट्रोक के बाद पता चलता है कि वो एक फेटल हार्ट डिसीज का शिकार है और उसके पास हार्ट ट्रांसप्लांट के अलावा कोई आप्शन नहीं है. आदित्य ट्रांसप्लांट नहीं चाहता पर पर रिया के लिए वो ऐसा करने के लिए रेडी हो जाता है.
ट्रांसप्लांट के लिए वो अपने फ्रेंड और मेंटर सर्जन डाक्टर समीर सक्सेना (शेखर सुमन) को सलेक्ट करता है जिसे गायत्री पसंद नहीं करतीं वो चाहती हैं कि उनके बेटे की सर्जरी उनके फ्रेंड डाक्टर संजय त्रेहान (ओम पुरी) ही करें, पर आदित्य समीर को ही चुनता है. आपरेशन स्टार्ट होता है और आदित्य को एनेस्थिसिया दिया जाता है ताकि वो बेहोश हो जाए पर वो बेहोश नहीं होता उसे सब पता चल रहा है. वो सबको अपने फ्रेंड डाक्टर को रोकना चाहता है चिल्ला कर बताना चाहता है पर कोई उसकी बात नहीं सुनता एक्च्युली किसी को कुछ सुनाई ही नहीं देता क्योंकि आदित्य एनेस्थिसिया अवेयरनेस नाम की प्राब्लम का शिकार हो गया है जिसमें पेशेंट बाहरी दुनिया के लिए के लिए अनकांशस हो जाता है लेकिन उसे अपने आसपास होने वाली हर बात का अहसास होता है. अपनी इस कंडीशन के चलते आदित्य कई ऐसे सीक्रेटस के बारे में जानता है जो उसे हिला कर रख देते हैं और फिर...
फिल्म देख कर अहसास होता है कि शेखर सुमन ने पूरे दिल से फिल्म बनायी है उनके अपने दोनों बेटों के लिए इमोशंस फिल्म में साफ नजर आ रहे हैं. बात बस इतनी है कि दिल की बातों में दिमाग अक्सर लगाने की कोशिश नहीं की जाती है. यही इस फिल्म के साथ हुआ है इमोशंस का ओवर डोज. सांग्स साफ्ट हैं लोकेशंस भी अच्छी हैं. पर जिस मेडिकल प्राब्लम का इश्यू मूवी में रेज किया गया है उसको सामने ला कर एक्टर्स और डायरेक्टर क्या कहना चाह रहे हैं वो क्लियर नहीं हुआ है. अध्ययन अपने रोल में ठीक हैं आरियाना ने भी अपने को जस्टीफाई किया है. अध्ययन के एनेस्थिसिया अवेयरनेस में जाने के बाद कुछ खास सीन में आरियाना के एक्सप्रेशन लाजवाब हैं. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive