Movie review: Go Goa Gone
बेशक फिल्म में वॉयलेंस, सेकयरीनेस और खून खराबे की पूरी डोज है लेकिन जो बात इसे आम हॉरर फिल्मों से अलग करती है वो है इसका फन एलिमेंट. हृयूमर कहानी में इस तरह घुला मिला है कि सबसे ज्यादा डरावने या थ्रिलिंग मोमेंट में भी आपके फेस पर स्माइल आ जाती है. अब आप इसे फिल्म की खासियत मानते हैं या नापसंद करते हैं ये आपके टेस्ट और मूड पर डिपेंड करता है. फिल्म एकदम नए सब्जेक्ट पर बेस्ड है इसलिए थोड़ा सा इंथू पैदा करती है. जॉम्बीज पर ज्यादातर फिल्में हॉलिवुड में बनी हैं यहां ये एक्सपेरिमेंट फर्स्ट टाइम हुआ है इस एंगल से आप इसे वेर्स्टन स्टैंडर्स पर टेस्ट करने की कोशिश कर सकते हैं. कितने कामयाब होंगे ये एक बार फिर आपके टेस्ट और मूड पर डिपेंड करता है.
सैफ इस फिल्म में क्या कर रहे हैं ये बात वो ही बेहतर जानते हैं बाकि एक्टर भी अपने रोल में फिट हैं पर उन्हें कहानी पर कितना फेथ है ये उनकी एक्टिंग में झलक जाता है. सैफ अली खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और एजेंट विनोद के बाद ही पता लग गया कि हॉलिवुड स्टाइल को फॉलो करना उनकी हॉबी है और ये इस फिल्म में एक बार फिर प्रूव हुआ है.
Directors: Krishna D.K., Raj NidimoruCast: Vir Das, Saif Ali Khan, Kunal Khemu, Anand Tiwari, Pooja Gupta