Movie review: Gippi
फिल्म की डायरेक्टर सोनम नायर बेशक बहुत गहराई में नहीं उतरी हैं पर फिर भी उन्होंने बड़ी मासूमियत के साथ एक टीन एजर की मेंटली को कैपचर किया है जो युवा होने की ना समझ में आने वाली सिचुएशन को फेस कर रहा है. हो सकता है कि बहुत सी मदर्स को ये अच्छा ना लगे कि उनके बच्चे युवा होते समय बहुत सी उन चीजों को इंज्वॉय करते हैं जिन्हें वो प्रॉहिबिटेड बना देती हैं. जैसे अल्कोहल का क्रेज, एडल्ट जोक्स या फिर अपोजिट सेक्स के साथ उनके रिलेशन, पर फिर भी जो सच है वो सच है.
फिल्म की सबसे खास बात है उसका हर एज ग्रुप से कनेक्शन और हरेक को स्मार्ट तरीके एजेकूट करने की ऐबिलिटी. इस फिल्म को देखते समय हर टीन एजर अपने आप को उसमें पाएगा और उसे अपने सवालों का सही आंसर भी मिलेगा. उसी तरह अगर पेरेंटस इसे खुले जहन के साथ देखेंगे तो समझ सकेंगे कि वो कहां अपने बच्चों के साथ कनेक्ट करने में फेल हो रहे हैं. दोनों ही जेनेरेशन समझ सकेंगी कि गैप कहां है. ये समझ में आता है कि कम्युनिकेशन क्यों और कितना जरूरी है.
डायरेक्टर सोनम नायर की फिल्म पर पकड़ अच्छी है हांलाकि फिल्म को सीरियस ना होने देने की कोशिश वे उसे डेप्थ भी देने में चूक गयी हैं पर ये कमी बहुत महसूस नहीं होती क्योंकि गिप्पी के लीड रोल में रमा विज पर फेक्ट लगी हैं. कहीं भी ऐसा नहीं लगा है कि वो फर्स्ट टाइम कैमरा फेस कर रही हैं और इंडस्ट्री में नयी हैं. बाकी सभी एक्टर्स भी अपने रोल के साथ पूरा जस्टिस कर पाए हैं. बहरहाल हर पेरेंट और उनके टीन एज किड को ये फिल्म एक बार देखनी चाहिए. Director: Sonam Nair Cast: Riya Vij, Divya Dutta, Doorva Tripathi, Arbaz Kadwani, Jayati Modi & Taaha Shah