अगर आप समझते हैं कि भूत सिर्फ डराते हैं तो आप गलत हैं भूत जिंदा लोगों से डरते भी हैं.


Producer: Ratan JainDirector: Satish Kaushik    Cast: Sharman Joshi, Parambrata Chatterjee, Mahi Gill, Anupam Kher, Vijay Verma, Meera Chopra, Saurabh Shukla, Chunky PandeyRating: 2.5/5 star सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी 'गैंग ऑफ घोस्टस' भूतों के इंसानों से परेशान होने की कहानी है. इस फिल्म में भूत लोगों को डराते नहीं हैं बल्कि अपने सरवाइवल के लिए स्ट्रगल करते हैं. और हां गैंग ऑफ घोस्टस हॉरर फिल्म नहीं है हॉरर क्रिएट करने वालों के हॉरिबल सरकमटांसेज की स्टोरी है. यानि अब आप समझ लीजिए कि एक्च्युली घोस्टस को भी तेजी से बढ़ती पाप्युलेशन ने परेशान कर रखा है. हर जगह बढ़ती आबादी ने शोर शराबा बरपा कर दिया है भूतों को रहने के लिए लोनली और पीसफुल जगह नहीं बची हैं. वो दो चार खाली घरों और जंगलों में अपने रहने की जगह तलाश रहे हैं.
ऐसा ही हांटेड हाउस है रायल मेंशन जो बरसों से खाली है और उसे कभी कभार फिल्मों की शूटिंग के लिए रेंट पर दिया जाता है. ऐसी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची एक यूनिट की हिरोइन भूत को मिरर में देख कर फेंट हो जाती है जबकि एक्च्युली में भूत उसे डराने नहीं बल्कि अपने पीस को सेव करने के लिए वहां से भगाने आया था. हाउस ओनर्स इस घर को बेचने की प्लानिंग करते हैं ताकि वहां एक मॉल बनाया जा सके. अब भूत परेशान हैं कि वो कहां जाएं क्योंकि पूरे शहर में एक यही तो घर उनके लिए बचा है. तो इस फिल्म में भूतों की सरवाइवल की लड़ाई है, ड्रामा है, एक्शन है और हां आइटम नंबर भी है. क्योंकि भूतों के र्स्टगल के बीच शूटिंग तो जारी है ना. तो अगर आप सीरियस इशूज से ऊब चुके हैं, बेसिर पैर की कहानियों से थक गए हैं और ट्रेडिशनल कॉमेडी से त्रस्त हैं तो आप इस वीक गैंग ऑफ घोस्टस देख सकते हैं क्योंकि ना ये सीरियस है, ना बोरिंग है और नाही ट्रेडिशनल है. सतीश कौशिक खुद कॉमेडी करते रहे हैं इसलिए वो जसनते हैं कि हंसाया कैसे जाता है. शरमन सहज लगे हैं और मीरा चोपड़ा ने अपने रोल पर मेहनत की है और फ्यूचर के लिए एक्सपेक्टेशनंस जगायी हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ भी एक सरप्राइज हैं.     Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra