Movie Review : Ek Mai Aur Ekk Tu
फिल्म काफी खुशनुमा है शुरू से आखिरी तक आपको बांधे रखती है और ज्यादातर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान रहती है. और हां ये आपको आपकी लाइफ के बारे में भी याद दिलाती है. राहुल (इमरान खान) पूरी जिंदगी अपने स्ट्रिक्ट और एम्बिशियस डैड (बोमन ईरानी) और अपनी सोशलाइट मॉम (रत्ना पाठक) के स्टैंडर्ड की बराबरी करने के लिए स्ट्रगल करता रहता है.
उसकी मुलाकात लास वेगस में रैना (करीना कपूर) से होती है और आखिर में वे शादी कर लेते हैं. रैना बिल्कुल वैसी है, जैसा कि राहुल नहीं है. मतलब दोनों एक-दूसरे से जस्ट अपोजिट हैं बस यहीं से मजेदार जर्नी शुरू होती है. फिल्म में कुछ बहुत ही फनी सीन हैं जो ना सिर्फ आपको फिल्म देखते वक्त हंसाएंंगे बल्कि फिल्म खत्म होने के बाद भी आपके चेहरे पर स्माइल लाएंगे. एक सीन जिसमें राहुल का इंटरव्यू दो जापान के लोग ले रहे होते हैं, बहुत फनी है. ऐसे सीन हिंदी फिल्म में बहुत ही कम दिखाई देते हैं.
रैना ब्रिगैंजा के रोल में करीना कपूर बहुत ही जंची हैं. उनका कैरेक्टर बहुत प्यारा है, ये कैरेक्टर उनके जब वी मेट के कैरेक्टर गीत से काफी सिमिलर हो सकता था और अगर उनकी जगह कोई काबिल एक्ट्रेस ना होती तो उस कैरेक्टर को कॉपी कर लेती. मगर करीना इसको एक लेवेल आगे तक लेकर गईं और इसे और भी सेंसिटिव बनाया. फिल्म में करीना के परफॉर्मेंस और उनके गॉर्जियस लुक को देखकर उन पर से नजर हटाना काफी मुश्किल है. इमरान ने भी काफी डीसेंट काम किया है और उनकी एक्टिंग भी काफी कन्विंसिंग लगी. सेंसिटिव स्क्रिप्ट और सॉलिड डायरेक्शन के अलावा फिल्म की कास्टिंग बहुत बढिय़ा है.
फिल्म की कास्टिंग काफी रिफ्रेशिंग है साथ ही फिल्म में कुछ ऐसे अननोन कैरेक्टर्स हैं जिन्होंने अपने-अपने कैरेक्टर को परफेक्टली किया है. रत्ना पाठक को स्पेशली मेंशन करना होगा. उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की है. क्लाइमेक्स ब्रेव, अनप्रिडिक्टिबल और रीयल है. मूड फ्रेश करने के लिए एक मैं और एक तू मस्ट वॉच मूवी है.