डायरेक्टर रोहित धवन ने अक्षय कुमार जॉन अब्राहम दीपिका पादुकोन और चित्रांगदा सिंह को लेकर एक कॉमेडी मूवी बनाने की कोशिश की थी लेकिन लूस स्क्रिप्ट के चलते फिल्म की कॉस्ट कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.


मूवी का नाम देशी ब्वॉयज सुन कर ही थोड़ा अजीब-सा लगता है. दरअसल यह मूवी दो हार्ड वर्किंग लडक़ों की स्टोरी है जो रिसेशन के चलते जिग्लो बन जाते हैं. उम्मीद थी कि मूवी कुछ सेंसिटिव इश्यू को भी छुएगी पर रोहित धवन अपनी मूवी को उस लेवल पर ले गए जो काफी अनएक्सपेक्टेड और रिडिक्यूलस था.Video of Desi Boyz Movie Review:


दो कॉलेज फ्रेंड्स, जेरी पटेल अक्षय और निक जॉन मेल एस्कार्ट बनने का डिसीजन लेते हैं क्योंकि रिसेशन के चलते दोनों ने अपनी जॉब गंवा दी है. उन्हें इस प्रोफेशन में आने के लिए जरूरी टिप्स उनके गुरू संजय दत्त देते हैं जो खुद एक पुराने जिग्लो रह चुके हैं. मूवी में इस छिपे हुए प्रोफेशन को ऐसे दिखाया गया है कि आने वाले टाइम में यह हमारी कंट्री के यूथ पर भी मेल एस्कॉर्ट बनने का इंप्रेशन छोड़ सकता है और इसमें सरप्राइज़ होने वाली कोई बात नहीं है. जेरी और निक को सिर्फ बैचलर पार्टीज में सेमी न्यूड वुमेन के सामने डांस करना होता है. वह अपनी जोड़ी को शानदार दिखाने की कोशिश करते रहे लेकिन यह मूवी सिर्फ ऑडियंस को गुमराह कर रही थी.

जहां मूवी के फस्र्ट हाफ में कुछ फनी मोमेंट्स थे वहीं सेकेंड हॉफ में यह एकदम बोरिंग हो गई. एक टाइम तो ऐसा लगा कि ना तो स्क्रिप्ट राइटर, न ही डायरेक्टर और एक्टर्स किसी ने गौर नहीं किया कि वह क्या करना चाहते हैं.इस मूवी में सबसे खराब बात तो यह है कि जो कुछ एक अच्छे और इमोशनल सीन इस मूवी में थे उन्हें भी सही तरह से डील नहीं किया गया. जैसे एक सीन में अक्षय एक फिरंगी को इंडिया के बारे में बताते हैं, पर ऐसे सीन के बाद भी इस मूवी को डीसेंट नहीं कहा जा सकता. अक्षय ने अच्छा काम किया है लेकिन बाकी की कास्ट के लिए नहीं कहा जा सकता. जॉन, दीपिका और चित्रांगदा को भी पूरी तरह से ब्लेम नहीं किया जा सकता. यह उलझी हुई सी मूवी है.

Posted By: Surabhi Yadav