Movie review: सिटीलाइट्स 4/5 star
Producer: Mukesh Bhatt, Fox Star Studios Director: Hansal MehtaCast: Rajkummar Rao, Patralekha, Manav KaulRating: 4/5
'सिटीलाइट्स' कहानी है राजस्थान के एक ऐसे किसान की जो अपनी वाइफ और डॉटर के साथ माया नगरी मुंबई आता है ताकि उन्हें एक बेहतर लाइफ स्टाइल दे सके. इस कोशिश में वो हालात से इस कदर जूझता है कि उसका हौंसला पस्त हो जाता है. अपनी फेमिली से उसका प्यार उसे सिखाता है कि सही इरादे भी गलत रास्तों की तरफ ले जा सकते हैं जब आपको कामयाबी की जरूरत शिद्दत से महसूस हो रही हो तो आप बावले हो जाते हैं. अपने पेट की भूख से कहीं तेज होती है अपने बच्चे की भूख जो आपको सब कुछ भुला देती है. जिसे आप प्यार करते हैं उसी का इस्तेमाल करने पर मजबूर हो जाते हैं क्योंकी बंद दरवाजे खोलने के लिए जिस पॉवर की जरूरत होती है वो पैसा ही है.
डायरेक्टर हंसल मेहता पहले भी राजकुमार रॉव के साथ 'शाहिद' जैसी शानदार फिल्म बना चुके हैं. एक बार वो वैसी कड़वी सच्चाइयों की मीठी कहानी लेकर सामने आए हैं. 'सिटीलाइट्स' देख कर आप कह सकते हैं कि डायरेक्टर एक्टर की इस जोड़ी में कुछ तो है जो क्लिक करता है. पत्रलेखा की ये डेब्यु फिल्म है और वो इंप्रेस करती हैं. फिल्म का म्यूजिक अच्छा है और सांग 'मुस्कराने की वजह तुम' पहले ही हिट हो चुका है. अगर आप वाकई सिनेमा की आर्ट और उसके इंपैक्ट के कायल हैं, अगर आप मानते हैं कि आप वाकई बेहतरीन सिनेमा के शौकीन हैं तो ये फिल्म ना देखना आपकी नादानी होगी.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive