Movie Review: Bittoo Boss
सुपवित्र बाबुल की लिखी और डायरेक्ट की हुई यह मूवी उस इंसान के वीडियो जैसी है जो जिंदगी में कुछ बडा करना चाहता है. किस्मत की बात यह है कि उसकी अंतरात्मा जो वह चाहता है उसे हासिल करने के लिए एक सीमा से नीचे नहीं गिरने देती.Movie Review video
बिटटू के रोल में नजर आने वाले पुलकित सम्राट इससे बेहतर डेब्यू की उम्मी्द नहीं कर सकते थे, आखिरी बार वह एक सास बहू वाले सोप में नजर आए थे. उनमें उम्मीद नजर आती है और साथी कलाकारों की तुलना में ओवरएक्टिंग से बचते नजर आए.बिटटू का दिल चुराने वाली अमिता पाठक अपनी छाप छोड पाने में नाकामयाब रहीं. वह मूवी के प्रोडयूसर कुमार मंगत की बेटी हैं.
एक और डेब्यू एक्टर अशोक पाठक का जिक्र किया जाना लाजिमी है जो बिटटू के दोस्त की भूमिका में नजर आए. अपने ह़यूमर से वह लोगों के चेहरे पर खिलखिलाहट लाने में कामयाब रहे.बिटटू बॉस कई मायनों में बैंड बाजा बारात की याद दिलाती है. हालांकि इसे कांप्लीमेंट के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए. एंटरटेनमेंट के मामले में मूवी बेहतर कर सकती थी. Powered by Mid Day