Movie review: बेवकूफियां 2.5/5 star
Producer: Aditya ChopraDirector: Nupur AshtanaCast: Ayushmann Khurrana, Sonam Kapoor, Rishi Kapoor
मोहित (आयुष्मान खुराना) एक मार्केटिंग एक्सपर्ट है और मायरा (सोनम कपूर) के प्यार में पागल भी. मायरा फाइनेंस में एक्सपर्ट है और फुटवियर्स के कलेक्शन में जुनून की हद तक दिवानी. ये दोनों अपने प्यार की दुनिया में इस कदर गुम हैं कि दुनिया की बाकी हकीकतें भूल बैठे हैं, रिसेशन जैसी कड़वी हकीकत भी पर सच तो अपना शॉक दे ही देता है. ये झटका उस टाइम और जोर से फील होता है जब मायरा के फादर वीके सहगल (ऋषि कपूर) उनके प्यार के सामने आते हैं. सहगल का मानना है कि आज की लाइफ स्टाइल में पैसा ही इकलौता सच है और एक फिल्दी रिच ही उनकी बेटी की हैप्पी और सिक्योर लाइफ की गारंटी ले सकता है, जो मोहित नहीं है. मोहित को उन्हें गलत प्रूव करना है और रिसेशन का तुफान उसकी जॉब बहा ले जाता है. ऐसी सिचुएशन में शुरू होती हैं बेवकूफियां जो किसे बेवकूफ बना रही हैं ये सोचना आपका काम है क्यों कि इस वीकएंड आपके पास ऑप्शन कम हैं हॉलिडे ज्यादा.
आयुष्मान ने अपनी लास्ट दो फिल्मों से जो एक्सपेक्टेशन जगाई थीं उनके पूरा होने का इस फिल्म में कोई चांस नहीं है. क्योंकि सिक्स पैक एब्स के लिए तो लोगों के पास ऋतिक, सलमान और जॉन जैसे ऑप्शन हैं उनके लिए तो वो आयुष्मान की फिल्म देखने आयेंगे नहीं और इस फिल्म में एक यही नयी कोशिश ये राइजिंग स्टार कर पाया है. सोनम अपनी सारी फिल्मों से अलग कुछ नहीं कर सकी हैं, बिकनी पहनने के बावजूद भी. ऋषि के पास लिमिटेड ऑप्शन थे जिसमें वो हंसाने की नाकाम कोशिश करते दिखे. डायरेक्टर इन बेवकूफियों में उलझ कर भूल गया कि व्यूमर्स सिर्फ बेवकूफियां नहीं स्टोरी, स्क्रिप्ट और एक्टिंग भी देखते हैं. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive