दसविदानिया और चलो दिल्‍ली के बाद अब सुशांत शाह लेकर आए हैं बजाते रहो. बिना शक ये एक लो बजट की बेहतर फिल्‍म है और फिल्‍मों की भीड़ में अपनी एक अलग पहचान रखती है.


कहानी एक कॉमेडी थ्रिलर है और अपने सस्पेंस को मेंटेन रखते हुए आपके हंसने के लिए मजबूर करती है. फिल्म का कोई भी फ्रेम आपको फिजूल या ढीला नहीं लगता है. कॉमेडी के ट्रैक पर चलते हुए भी कहीं भी पेस में कमी नहीं आती. एक फेमिली के चार मेंबर एक मां और उसके बेटे एक धोखेबाज से ना सिर्फ अपने पैसे वसूलना चाहते हैं बल्कि उसे सबक भी सिखाना चाहते हैं. इस कोशिश में वो जो कुछ भी करते हैं वो बेहद इंटरटेनिंग तो है ही कहीं कहीं बेहद लॉजिकल लगता है. फिल्म देखते टाइम कभी कभी 'खोसला का घोसला' और 'स्पेशल 26' की याद आती है. हांलाकि ऐसा कुछ शॉटस और सिचुएशंस के कारण होता है. फिल्म की कहानी या प्लॉट का दोनों फिल्मों से कोई कनेक्शन नहीं है.
तुषार कपूर ने बता दिया है कि अच्छा डायरेक्टर मिलने पर वो बेहतरीन काम करके दिखा सकते हैं. पूरी फिल्म कई मौके मिलने पर भी में वो कहीं भी ओवर नहीं हुए हैं. विनय पाठक डायरेक्टर सुशांत के फेवरेट हैं उनकी पिछली दोनों फिल्मों में वो लीड रोल में थे. उनके टैलेंट पर तो कभी किसी को शक नहीं रहा और यहां तो उनकी डायरेक्टर के साथ बढ़िया टयूनिंग भी है. जब ये पता चला कि डॉली आहलूवालिया मेन लीड होंगी हर किसी को हैरानी हुई थी लेकिन फिल्म में उनका रोल वेल डिफाइन है और वो इस रोल में पूरी तरह सूट कर रही हैं. चांस मिलने के बावजूद वो कहीं भी लाउड नहीं हुई हैं जो एक्टिंग में उनके स्किल को बताता है.  फिल्म में रवि किशन सरप्राइज पैकेज हैं. उनका रोल बेहद इंर्पोटेंट है और जरा सी लापरवाही पूरी फिल्म को स्पॉयल कर सकती थी पर उनकी डायलॉग डिलीवरी और टाइमिंग ने मजा दुगना कर दिया है. उनसे ऐसा एक्सपेक्ट नहीं किया था पर शायद अच्छे एक्टर और डायरेक्टर के कांबिनेशन से ऐसी ही खूबसूरत चीज निकल कर आती है. हंसाने की कोशिश तो बहुत लोग करते हैं पर हंसा बहुत कम पाते हैं. इस फिल्म का हर एक्टर और हर सिचुएशन अपनी इस कोशिश में कामयाब हुई है और यही इस फिल्म की खासियत है. फिल्म का सबसे बड़ा ड्रा बैक इसका म्यूजिक है जो बिलकुल इंप्रेस नहीं करता पर फिर भी इस वजह से फिल्म को ना देखना गलत रीजन होगा.     

  Director: Shashant ShahCast: Vinay Pathak, Tusshar kapoor, Ranvir Shorey, Ravi Kishan, Dolly Ahluwalia, Vishakha Singh

Posted By: Kushal Mishra