Movie review : इन 4 कारणों से देखें फिल्म ‘ऑल इज वेल’
टूटा हुआ परिवारउमेश ने अपनी उस ताकत का प्रदर्शन इस फिल्म के जरिए भी करना चाहा है, लेकिन लचर कहानी व पटकथा ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया है। फिल्म में रांडा बर्न की विश्व प्रसिद्ध व बेस्ट सेलिंग किताब द सीक्रेट के जिंदगी के प्रति सकारात्मक नजरिए की भी पैरोकारी है, पर उसका गहरा असर छोड़ पाने में फिल्म की क्रिएटिव टीम नाकाम रही है।बहरहाल, कथा के मूल में इंदर भल्ला का टूटा हुआ परिवार है। उसके मां-पिता का प्रेम विवाह है, पर आर्थिक तंगी के चलते घर में सुख-शांति नहीं है। कलह का निवास है। रोज झगड़े होते हैं। उनके चलते इंदर भल्ला का शादी जैसी संस्था से भरोसा उठ चुका है।All Is WellDirector: umesh shuklaCast: Abhishek Bachchan,Rishi Kapoor,Supriya Pathak,Asin,
इतना ही नहीं उसका बाप उसके सपनों के दरम्यान भी सबसे बड़ा अड़चन बन खड़ा है। नतीजतन जिंदगी के कड़वे सच से दूर भागने के लिए इंदर भल्ला हकीकत व अपने परिवार की दुनिया को छोड़ सपनों के पीछे भाग जाता है। वह दौड़ उसे परदेस ले आता है। बाद में विलेन चीमा व एक हद तक अपनी प्रेमिका निम्मी के चलते वह फिर से अपने परिजनों के पास लौटता है। उसे पता लगता है कि उसका पिता कर्ज में डूबा हुआ है। मां अल्जाइमर से पीडि़त है। लिहाजा वह अपने बिखरे हुए परिवार को समेटने की कवायद में लग जाता है। आखिरकार अपने पिता को लेकर कड़वाहट और शादी व प्रतिबद्धता को लेकर सबकी गिरहें खुलने लगती हैं।संदेश व उम्दा मनोरंजन
उमेश शुक्ला ने अपनी बात कहने के लिए सफर को जरिया चुना है। इंदर भल्ला का परिवार सफर पर जाता है और तब एक-दूसरे को लेकर गलतफहमियां दूर होती हैं। रोड ट्रिप वाली फिल्मों में दर्शकों को बांधने की चुनौती अधिकाधिक रहती है। घटनाक्रमों का समुचित तालमेल न हो तो दर्शकों पर फिल्म की पकड़ ढीली होने लगती है। इस फिल्म के संग भी दुर्भाग्य से वही हुआ है। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा एकरस व एक आयामी रह गया है। कसी हुई पटकथा की कसक दूसरे हाफ में भी खलती है और सार्थक संदेश व उम्दा मनोरंजन की खुराक नहीं मिलती है।अदाकारी के मोर्चे पर मोहम्मद जीशान अय्यूब ने बाजी मारी है। चीमा को उन्होंने बेहतर ढंग से निभाया है। चीमा की लाउडनेस, माइंडलेस व्यवहार को उन्होंने पर्दे पर जीवंत किया है। ऋषि कपूर, अभिषेक बच्चन व असिन ने अपनी भूमिकाओं के संग न्याय किया है। फिल्म के गाने कर्णप्रियइंदर भल्ला के अहंवादी और खडूस पिता की भूमिका में ऋषि कपूर असरदार लगे हैं। असिन ने तीन साल के ब्रेक के बाद वापसी की है, पर पंजाबी युवती निम्मी के चुलबुलेपन और अति आशावादी रवैये को पर्दे पर उभार नहीं सकी हैं। उनके किरदार में जस्रत से ज्यादा ठहराव रह गया। सुप्रिया पाठक इंदर भल्ला की मां बनी हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा फिल्म में जाया हुई है। हां, फिल्म के गाने कर्णप्रिय हैं। उमेश शुक्ला ने अपनी लकी मैस्कट सोनाक्षी सिन्हा पर डांस नंबर फिल्माया है। फिल्म के आखिर में पार्टी सौंग अच्छा बन पड़ा है।Review by: Amit Karn
Hindi News from Bollywood News Desk