आशिकी 2 1990 में महेश भट्ट की सुपर हिट मूवी आशिकी का रीमेक है. इस फिल्म की कहानी में जो भी चेंज आया है वो उसे प्रेजेंट टाइम से रिलेट करने के लिए ही आया है.


कमोबेश सेम स्टोरी और थॉट पर बेस होने के बाद भी आशिकी 2 वैसी फिल्म नहीं है जैसी ओरिजनल आशिकी थी. इसका मतलब ये नहीं है कि ये फिल्म पहली आशिकी से बेहतर है या खराब है. बस बात ये है कि वो महेश भट्ट की फिल्म थी और इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया और दोनों की अप्रोच ही अलग है.


महेश भट्ट की फिल्म में आशिकों की साइकी में जो अग्रेशन और इंटेंसिटी दिखती है वो मोहित की फिल्म में जिद्द बन जाती है. फर्क राहुल रॉय और अनु अग्रवाल का भी है जो आदित्य रॉय कपूर और श्रद्वा कपूर बनने के बाद एक अलग इंपेक्ट छोड़ते हैं. अब पता नहीं उन दोनों के फेस पर नजर आती घबराहट उनका एक्टिंग टेलैंट थी, डेब्यु फिल्म  की नर्वसनेस थी या फिर महेश भट्ट का कमाल थी पर जो भी थी बेमिसाल थी. नयी आशिकी में वो डर गुस्से की परतों में दबा हुआ है और कुछ कर दिखाने का कांफीडेंस बन कर झलकता है. मोहित का इसमें कोई कांट्रीब्यूशन नहीं दिखता. 

जहां तक एक्टिंग का सवाल है आदित्य और श्रद्वा दोनों के एक्सप्रेशन उनके डायलॉग्स और करेक्टर से मैच करते हैं. फिल्म में शुरू से आखीर तक दोनों अपने सलेक्शन को जस्टीफाई करते हैं. दोनों की एक्टिंग में आशिकी दिखती है. कमेस्ट्री कमाल की है और इंप्रेस करती है. फिल्म का म्यूजिक पहले ही सक्सेसजफुल हो चुका है. म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने दिल लगा कर काम किया है. आदित्य  के फादर के तौर पर महेश भट्ट अपनी आवाज के जरिए फिल्म में अपनी प्रेजेंस जो जताते ही हैं साथ में ये इंश्योर करते हैं कि वो फिल्म से सैटिस्फाई हैं और उनका ये जताना गलत भी नहीं है.

Director: Mohit SuriCast: Aditya Roy Kapoor,  Shraddha Kapoor,  Shaad Randhawa

Posted By: Kushal Mishra