जेम्‍स बॉन्‍ड सीरीज की आगामी फिल्म 'स्पेक्टर' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का सभी को बेसब्री के साथ इंतजार है। दर्शकों के लिए बड़ी और रोचक बात ये है कि फिल्‍म में डेनियल क्रेग फिर जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा कर दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं।

यहां से होती है फिल्‍म की शुरुआत
फिल्‍म की शुरुआत होती है मैक्सिको सिटी और रोम में जेम्‍स बॉन्‍ड के किए गए रॉग मिशन से मिलने वाले गुप्‍त संदेश के साथ। यहां वह लूसिया सकाइरा (मोनिका बेलुची) से मिलता है। बता दें कि लूसिया बेहद खूबसूरत और एक कुख्‍यात क्रिमिनल की विधवा है। बॉन्‍ड एक सीक्रेट मीटिंग रखता है और यहां एक खतरनाक संगठन के बारे में बताता है। इस संगठन का नाम है स्पेक्टर।
ऐसे बढ़ती है कहानी आगे
इतने में लंदन में मैक्‍स डेनबिघ (एंड्रयू स्‍कॉट), राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार के नए प्रमुख बॉन्‍ड से उनके एक्‍शन और MI6 की प्रासंगिकता को चुनौतियों के बारे में पूछते हैं। वही MI6 जिसको M (राफ फाइनेस) लीड कर रहे हैं।

स्‍वान की तलाश होती है शुरू
बॉन्ड छिपकर मेडेलीन स्वान की तलाश करने के बारे में मनीपेनी (नाओमी हैरिस) और Q (बेन व्‍हीश्‍वा) से पूछता है। स्‍वान उसके पुराने मालिक मिस्‍टर व्‍हाइट (जेस्‍पर क्रिस्‍टेन्‍सेन) की बेटी है। यहां इनकी मुलाकात होती है एक हत्‍यारे की बेटी से। बता दें ये वो है जो बॉन्‍ड को किसी में भी सबसे ज्‍यादा अच्‍छी तरह समझती है। स्‍पेक्‍टर का मुखिया होने के नाते बॉन्‍ड खुद के और दुश्‍मन के बीच चिलिंग कनेक्‍शन को सबसे ज्‍यादा पहचानता है, जिसका किरदार निभाया है क्रिस्‍टोफ वाल्ट्ज ने ।

inextlive from Hollywood News Desk

 

Posted By: