अपराध जानबूझकर किया गया हो या फिर गलती से। वह एक ही श्रेणी में आता है। ऐसा ही कुछ दिखने वाला है अपकमिंग फिल्‍म 'भाग जॉनी' में। शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म अपराध करकर उससे बचने वाले ऐसे शख्‍स की कहानी है जो कुछ भी करने जाता वह सही नहीं होता। खैर आगे क्‍या होगा यह तो फिल्‍म देखने के बाद पता चलेगा। कुणाल खेमू स्‍टारर 'भाग जॉनी' 25 सितंबर को रिलीज होगी।


मुसीबत बिना बताए आती हैभाग जॉनी फिल्‍म की कहानी पूरी तरह से जर्नादन अरोरा (कुणाल खेमू) के इर्द-गिर्द घूमती है। जर्नादन विदेश में रहने लगता है। और वहां की परंपरा के अनुसार अपना नाम जॉनी कर लेता है। पेशे से वह एक चार्टर्ड एकाउंटेंट है। वह काफी स्‍मार्ट है लेकिन उसके पैसों के प्रदर्शन करने की बुरी आदत भी है। खैर फिल्‍म जब आगे बढ़ती है तो जॉनी ऐसी स्‍िथति में फंस जाता है कि उसे न चाहते हुए भी अपराध करना पड़ता है। जॉनी इस कंडीशन से बाहर निकलने की पूरी कोशिश करता है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिलती। उसका हर दांव उल्‍टा पड़ जाता है और वह पूरी फिल्‍म में भगता रहता है। शायद इसीलिए फिल्‍म का नाम भाग जॉनी रखा गया। बुरे काम का बुरा नतीजा
इस फिल्‍म में यह दिखाने की कोशिश की गई कि, आप कोई भी बुरा काम करेंगे तो उसके नतीजे भी भुगतने होंगे। फिल्‍म में कुणाल खेमू लीड रोल में है। इसके अलावा जोया मोरानी, मंदाना करीमी और उर्वशी रौतेला भी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह फिल्‍म टी-सीरीज सुपर कैसेट्स इंउस्‍ट्री लिमिटेड के बैनर तले बनी है। जिसमें विक्रम भट्ट और भूषण कुमार प्रोड्यूसर हैं। फिल्‍म का संगीत मिथुन, यो यो हनी सिंह, देवी श्री प्रसाद, आर्को और साजिद-वाजिद ने दिया है। वैसे फिल्‍म के रिलीज से पहले इसके गाने काफी धूम मचा रहे हैं।inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari