बच्‍चों की फिल्‍म शॉर्टकट सफारी निर्देशक अमिताभ सिंह का सपना है जो उन्‍होंने अभिनेता जिम्‍मी शेरगिल के साथ पूरा किया है। फिल्‍म का पहले नाम द ट्रिप रखा गया था जिसे बाद में बदल कर शॉर्टकट सफारी कर दिया गया। ये एक साक्षात्‍कार है असली जंगल और बच्‍चों की मासूमियत का।


गुजरात के जंगलों में बनी है फिल्‍म फिल्म शॉर्टकट सफारी की शूटिंग गुजरात के जंगलों में हुई है। ये सतपुड़ा के पास डांग फॉरेस्ट हैं जो वास्‍तव में एक गहन जंगल है। इसीलिए फिल्‍म की एक खासियत उसका वास्‍तविक होना भी है। फिल्म के डायरेक्टर अमिताभ सिंह नेशनल अवार्ड विनर सिनेमाटोग्राफर हैं। अमिताभ खोसला का घोंसला और चिल्लर पार्टी जैसी फिल्मों के कैमरामैन भी रहे हैं।एक स्‍कूल ट्रिप की दास्‍तान


इस फिल्म की कहानी स्कूल पिकनिक पर गए सात बच्चों की कहानी है जो जंगल में गुम हो जाते है। सात बच्चे की है, जो एक स्कूल ट्रिप पर जंगल गए हैं जहां वे भटक जाते हैं, फिर जंगल में कैसे इन बच्चों का सामना वाइल्ड लाइफ से होता है, वे नेचर के करीब जाते हैं ये ही फिल्‍म की कहानी का आधार है। चूंकि यह सब शहर के बच्चे होते हैं, जिन्होंने कभी ऐसी चीजें नहीं देखी हैं। तो वह जंगल में कैसे घबराते हैं, फिर लड़ने की कोशिश करते हैं, कैसे भागते हैं, उनके इसी संघर्ष की कहानी है शॉर्टकट सफारी। एक एडवेचर जर्नी

यह फिल्‍म एक एडवेंचर्स जर्नी है, जिसमें थ्रिल्स हैं, टिविस्‍ट और टर्नस हैं। जब यह बच्चे तीन दिनों तक जंगल में फंस जाते हैं, तो उन्हें टीम की वैल्यू समझ में आती है, उन्हें साफ पर्यावरण की अहमियत का भी अंदाजा होता है। अमिताभ सिंह ने बच्चों के लिए एक बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है। लगता तो है कि जंगल बुक के बाद इस शुद्ध देसी फिल्‍म को बच्चे बहुत पसंद करेंगे। यह फिल्म नेशनल चिल्ड्रेंस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई थी और वहां खूब तारीफ पा चुकी है। नेशनल पार्क या बड़े गार्डन के मुकाबले बच्चे जंगल की असली दुनिया को पहली बार करीब से देखते हैं। यह बच्चों का जंगल के साथ रीयल एनकाउंटर है।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth