Movie preview: बंगाल व नक्सलियों के बीच परवान चढ़ती लव ड्रामा फिल्म है 'एक अद्भुत दक्षिणा-गुरु दक्षिणा'
फिल्म में कुछ खास है ये
जैसा कि आपको पता है कि फिल्म खासतौर पर एक लव ड्रामा फिल्म है. ये कहानी है नायक के बलिदान की. यह नायक एक अनाथ लड़का है. इस अनाथ लड़के को एक किशोर सुधारक केंद्र के गुरु जी गोद ले लेते हैं. इसके विपरीत एक प्रतिपक्षी गंभीरा अवसरवादी और एक बेहद स्वार्थी व्यक्ति है. वह कट्टरपंथी नक्सली है, जो पूरी फिल्म को मोड़ कर रख देता है. यह पूरी फिल्म में अपनी भ्रामक चालों को लेकर अपनी पहचान बनाता नजर आता है. वह गुरुजी के जीवन में खास उत्प्रेरक बन जाता है, जिसका परिणाम उसके सामने एक घातक अंत के रूप में आता है.
किरदारों पर एक नजर
फिल्म में गुरु का भूमिका निभाई है अपने समय के मशहूर एक्टर गिरिश कर्नाड ने. इनकी पत्नी की भूमिका में नजर आईं हैं रूपा गांगूली. रूपा एक लंबे समय के बाद पर्दे पर नजर आने जा रही हैं. अब जाहिर सी बात है कि अभिनय के मास्टर पुराने निखरे कलाकार जब एक लंबे समय बाद पर्दे पर उतरेंगे, तो कुछ तो बेहतर ही सामने आएगा. इनके अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं सुलगना पाणिग्रही, राजेश श्रींगरपुरे और राजीव पिल्लई.
कैसा है फिल्म का निर्देशन
फिल्म की कहानी में कई अलग-अलग परतें और सब-प्लॉट्स हैं. फिल्म को निर्देशित किया है किरन फड़नीस ने और इसको प्रोड्यूस किया है आयुश फड़नीस और इशान फड़नीस ने. जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से समझ में आ रहा है कि फिल्म में खास किरदार है इस अनाथ लड़के का. लड़का बड़े होते-होते काफी तेजस्वी दिखाई देता है. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है वह खुद को एक तेजस्वी चरित्र में ढालता चला जाता है. इसके आगे की कहानी देखेंगे सिर्फ एक दिन बाद थिएटर में.