आपने अभी तक तकनीकी गड़बडी के कारण फ्लाइट की देरी के बारे में सुना होगा. लेकिन क्‍या ऐसा भी हो सकता है कि एक चूहे की वजह से फ्लाइट को घंटो इंतजार करना पड़ा हो जी हां ऐसा ही एक वाक्‍या नार्वे एयरलाइंस में देखने को मिला. तो आइये पढ़े पूरी खबर...

5 घंटे लेट हुई फ्लाइट
न्यूयॉर्क जा रही नॉर्वे एयरलाइंस की फ्लाइट एक चूहे की धमाचौकड़ी के कारण करीब पांच घंटे लेट हो गई. यह घटना गत मंगलवार की है. विमान उड़ने के लिए तैयार था जब किसी ने कॉकपिट में इस चूहे को देखा. रिपोर्ट के मुताबिक, चूहे को पकड़ने में लोगों के पसीने छूट गए और इस चक्कर में फ्लाइट पांच घंटे लेट हो गई. नॉर्वे एयर शटल के प्रवक्ता शर्ले होमबर्ग जैकबसन ने कहा, 'आमतौर पर विमान में चूहे नहीं मिलते. अगर ऐसी समस्या आती भी है तो कीट नियंत्रण दल के सदस्यों को बुलाया जाता है ताकि चूहे को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. ऐसे नहीं होने पर विमान की तारों के कुतर जाने की आशंका बनी रहती है. चूहे को बाहर निकालने के बाद फिर से पूरे विमान की तलाशी ली जाती है.' तभी उड़ान संभव होती है. फ्लाइट लेट होने के बाद यात्रियों की प्रतिक्रिया क्या थी इस बारे में प्रवक्ता ने कोई जानकारी नहीं दी.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari