कार्टिशच गांव के मेयर जोजफ कहते हैं कि उनके लिये ये रहस्य है कि आखिरकार इन चोटियों को क्यों बेचा जा रहा है. वह इस बात से परेशान है कि ग्रीस में द्वीपों को बेचा जा रहा है और ऑस्ट्रिया में अब पहाड़ों की इन चोटियों की बारी है.
By: Divyanshu Bhard
Updated Date: Tue, 14 Jun 2011 06:15 PM (IST)
आस्ट्रिया के आलप्स पर्वत श्रृंखला की दो चोटियां एक लाख इक्कीस हजार यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. आस्ट्रिया की सरकारी रियल एस्टेट कंपनी पूर्वी टेरोल में स्थित छह हजार पांच सौ फीट ऊंची दो चोटियों को बेचना चाहती है. एक न्यूजपेपर के मुताबिक इन चोटियों को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक आठ जुलाई तक बोली लगा सकते हैं. 20 लोग अब तक ऐसा कर भी चुके हैं.अब बिकेंगी पहाड़ों की चोटियांये रहस्य है कि आखिरकार इन चोटियों को क्यों बेचा जा रहा है, ग्रीस में द्वीपों को बेचा जा रहा है और ऑस्ट्रिया में अब पहाड़ों की इन चोटियों की बारी है.
Posted By: Divyanshu Bhard