मोटोरोला जल्द लायेगा 4G टेक्नोलॉजी वाला बजट स्मार्टफोन
हम हैं तैयार
सूत्रों की मानें तो मोटोरोला अगले साल तक अपना 4G टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन मार्केट में उतार सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी इस डिवाइस के फीचर्स और नाम को रिवील नहीं किया है, लेकिन इतना तय है कि अब मोटोरोला भी 4G की रेस में जल्द ही शामिल होने वाली है. कंपनी के प्रेसीडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर्स रिक ओस्टरलो को कहना है कि, 'नया साल एक नई टेक्नोलॉजी के साथ आयेगा. मार्केट में जिस तरह से 4G की मांग बढ़ रही है, अब ऐसे में हम भी अपने यूजर्स की अपेक्षाओं पर खरे उतरने की कोशिश करने में लगे हैं. हम अपने यूजर्स के लिये 4G से लैस बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहे हैं.'
मोटो G और X में भी मिलेगा
ओस्टरलो का कहना है कि, 'इंडिया और ब्राजील हमारे लिये फ्यूचर बिजनेस का बेस्ट ऑप्शन हैं और ऐसे में जब इंडिया में 4G का क्रेज बढ़ता जायेगा, तो हम अपने कस्टमर्स के लिये यह जल्द से जल्द लाने की कोशिश करेगे.' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने यूजर्स को वो सभी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना चाहते हैं, जिसके लिये वह इच्छुक हैं. फिलहाल मोटोरोला के अलावा कई और कंपनियां इस रेस में शामिल हो चुकी हैं. आपको बताते चलें कि साल 2014 में मोटोरोला ने अपने हैंडसेट Moto E, Moto G और Moto X को लॉन्च करके मार्केट में खूब धूम मचाई थी.