मोटोरोला अपने पिछले तीन मॉडल को अपग्रेड करते हुये एंड्रायड 4.4.4 किटकैट की सुविधा देने की तैयार में है. कंपनी के मुताबिक इस हफ्ते के आखिरी तक इंडियन यूजर्स इस फैसेलिटी को यूज करने लगेंगे. मोटोरोला के यूजर्स के लिए यह खबर किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं हो सकती.


फोन में करनी पड़ेगी सेटिंग  मोटोरोला का कहना है कि एंड्रायड का यह नया वर्जन आपके फोन पर सभी कंटेंट को काफी सेफ रखेगा. यह आपके फोन पर वेब ब्राउसिंग के सभी कंटेंट को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा. सभी यूजर्स के पास एक नोटिफिकेशन जायेगा, जिसके जरिये उन्हें इस फैसिलिटी की इन्फारमेशन दी जायेगी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि इस फैसिलिटी को यूज करने के लिए सभी यूजर्स को मीनू सेटिंग के जरिये एसेस करना पड़ेगा. कंपनी का कहना है कि हम अपने यूजर्स को एंड्रायड का नया एक्सपीरियंस देना चाहेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि कुछ फीचर्स, सर्विस और एप्लीकेशन पूरी तरह से नेटवर्क पर डिपेंड होंगे और यह सभी जगह नहीं उपलब्ध हो पायेगा. कैसे करें अपने फोन को अपग्रेड1- मीनू एप्लीकेशन में जाकर सेटिंग आइकन को सेलेक्ट करें.2- सेलेक्ट 'एबाउट फोन'3- सेलेक्ट 'सिस्टम अपग्रेड'
4- सेलेक्ट 'डाउनलोड' जब साफ्टवेयर डाउनलोड हो जाये तो उसे तुरंत इंस्टाल कर लें5- जब आपका साफ्टवेयर एक बार डाउनलोड हो जायेगा, फिर आपका फोन खुद ही रि-स्टार्ट हो जायेगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh