मोटोरोला अपनी Moto 360 स्‍मार्टवॉच का सेकेंड जेनरेशन भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेज दिया है जिसमें कि 1 दिसंबर को नई दिल्‍ली में लॉन्‍च इवेंट आयोजित किया जाएगा।

तीन वर्जन होंगे उपलब्ध
मोटोरोला ने अपनी स्मार्टवॉच के सेकेंड जेनरेशन के 3 वर्जन उतारे हैं। जिसमें कि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग है, जबकि तीसरा स्पोर्ट्स वर्जन है। पहला वर्जन 46mm और 42mm साइज में उपलब्ध होगा। वहीं दूसरा जोकि महिलाओं के लिए है उसमें सिर्फ 42mm साइज ही मिलेगी। कीमत की बात करें, तो यह 19,800 रुपये में मिलेगी।  

क्या-क्या हैं फीचर्स

मोटोरोला मोटो- 360 स्मार्टवॉच एक गूगल एंड्रायड वियर डिवाइस है. जो कि भारत में Flipkart पर उपलब्ध है। जो एंड्रायड 4.3 या इससे उच्च किसी भी वर्जन वाले डिवाइस को सपोर्ट कर सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस वॉच का डिस्प्ले गोल आकार में है जो दिखने में बेहद आकर्षक है। डिवाइस में 1.56 इंच और 1.37 इंच बैकलिट डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के लिये लगा है। इस स्मार्टवॉच में 320 एमएएच बैटरी, 1.2GHz Qualcomm Snapdragon 400 प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा इसमें 512एमबी रैम व 4जीबी इंटरनल मेमोरी है. मोटोरोला की यह वॉच अन्य स्मार्टवॉच से कुछ अलग है क्योंकि इसमें पैडोमीटर, हार्ट रेट मॉनिटर व हार्ट ऐक्टिविटी जैसे ढेरों एप्स मौजूद हैं। इसके अलावा इस गैजेट में वॉइस कंट्रोल सपोर्ट व 4.0 वर्जन का ब्लूटूथ है। इस स्मार्टवॉच का प्रयोग मेसेज भेजने, रिमाइंडर लगाने के साथ ही मौसम का हाल व मार्ग पूछने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari