मोटोरोला कंपनी ने अपने नए मॉड्यूलर फोन Moto Z Play को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। मोटो जेड सीरीज के तहत पेश किया गया यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। भारत में इस Moto Z Play की कीमत 24999 रुपये रखी गई है। इस फोन की खासियत यह है कि इसे तोड़कर फिर से जोड़ा जा सकते हैं। आइए जानें कैसे...



इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इस हैंडसेट में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। जिसे 2टीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Moto Z Play में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबर्दस्त है। इसमें आपको 3510mAH की बैटरी मिलेगी।

यह मॉड्यूलर फोन है जिसे आप तोड़-जोड़ सकते हैं। बैटरी बदलना हो या फिर कैमरा, इसमें आप अपनी मनपसंद के फीचर्स एड कर सकते हैं। इस फोन के साथ आपको एक कैमरा, पॉवरबैकअप और एक प्रोजेक्टर भी मिल जाएगा। इन तीनों एसेसरीज की कीमत 30,998 रुपये है यानी कि इस फोन की ओवर ऑल कीमत 55,997 रुपये होगी।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari