स्मार्टफोन मेकर अमेरिकी कंपनी मोटोरोला आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन मोटो X स्टाइल को भारत में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर लोग काफी एक्‍साइटेड हैं। इसकी कीमत लगभग 26000 रुपये रखी गई है। ऑनलाइन खुदरा पोर्टल फ्लिपाकर्ट पर यह स्‍मार्टफोन आज से मिलना शुरू हो जाएगा।

कैमरा काफी जबर्दस्त:
इस अमेरिकी कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले यानी की जुलाई में मोटो एक्स प्ले और मोटो जी (जेन3) लॉन्च किया था। इसके साथ ही उसने अपने हाई-एंड मोटो एक्स स्टाइल स्मार्टफोन को अमेरिकी बाजार में उतारा था। जिससे उसके इस ब्रांड का पिछले कुछ समय भारत में यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में आज यह अपने नए स्मार्टफोन मोटो X स्टाइल को भारत में लान्च करने की तैयारी में है। भारत में यह आज से ऑनलाइन खुदरा पोर्टल फ्लिपाकर्ट पर मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन हाईटेक फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसका कैमरा काफी जबर्दस्त दिया गया है। यह स्मार्टफोन यूजर्स को बेहद पसंद आएगा। इसकी कीमत भी फीचर्स को देखते हुए महज 26000 रुपये रखी गई है।
ऐसे हैं हाईटेक फीचर्स:
इसमें  5.7-इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले 515ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ उपलब्ध है। यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर आधारित है। इसमें 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जिससे इसमें सेल्फी काफी अच्छी आएगी। इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 1.8GHz हेक्सा-कोर प्रोसेसर को 3GB रैम के साथ है। वहीं इसकी स्टोरेज क्षमता भी काफी अच्छी दी गई है। इसमें आपकों कई वैरिएंट 16/32/64GB के मिलेंगे। इनता ही नहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे करीब 128 जीबी तक बढाया जा सकता है।  इसमें 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Moto X Style

Sim

Display

5.7-inch QuadHD display

Memory

16/32/64GB storage variants

Connectivity

Camera

 21MP rear camera with an f/2.0 aperture and a 5MP front-facing camera

OS

Android 5.1.1 Lollipop 

CPU

Qualcomm Snapdragon 808 SoC with a 1.8GHz hexa-core processor paired with 3GB of RAM

GPU

Battery

3,000 mAh

Price

 Rs 26,000.Rs

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra