मोटोरोला के सबसे मजबूत स्‍क्रीन वाले Moto X Force पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है। इसके तहत आप 16000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। वैसे इस स्‍मार्टफोन की कीमत 49999 रुपये है।

4 साल की वॉरंटी
सबसे सस्ता एंड्रायड स्मार्टफोन उतारने वाली मोटोरोला कंपनी ने क्रैक प्रूफ स्क्रीन वाले Moto X Force को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि क्रैक प्रूफ स्क्रीन वाले Moto X Force स्मार्टफोन का मजबूती में कोई दूसरा जोड़ नहीं है। यह स्मार्टफोन गिरने पर भी नहीं टूटेगा। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट बाजार में उतारे हैं। जिसमें 32 जीबी वाले स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये हैं। वहीं 64 जीबी वाले स्मार्टफोन की कीमत 53,999 रुपये रखी गई है। कंपनी का कहना है कि इसके साथ ही इस खास फोन के डिस्पले के लिए करीब चार साल की वॉरेंटी भी दी जा रही है। ये जिसमें यह वॉरेंटी हर तरह के डैमेज को कवर करेगी।
ये हैं फीचर्स
क्रैक प्रूफ स्क्रीन वाले Moto X Force स्मार्टफोन में 5.4 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकम स्नैपड्रैगन 810 SoC GPU के साथ 2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। इसके अलावा फोन में 3GB की रैम दी गई है। इसमें 21 MP का रियर कैमरा व 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे में भी सेंसर्स मिलेंगे। इसमें 4G LTE बैंड्स, MIMO के साथ वाई फाई, ब्लूटूथ 4.1 और इंफ्रारेड आदि कनेक्ट करेगा। इसमें  3,760 mAh की बैट्री फास्टर चार्जिंग के साथ दी गई है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari