मोटोरोला का Moto G अब मिलेगा 2,000 रुपये सस्ता
10,499 रुपये होगा प्राइस
मोटोराला ने जब अपने इस नये मॉडल Moto G को लॉन्च किया था, तो उसने कभी यह नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आयेगा. मोटोरोला के स्मार्टफोन Moto G में जो स्पेसिफिकेशन हैं उससे अच्छे स्पेसिफिकेशन आसुस जेनफोन में हैं , जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. इसी के चलते मोटोरोला को मार्केट में बने रहने के लिये आखिरकार Moto G के दामों में कटौती करनी पड़ी. आपको बताते चलें कि पहले Moto G की कीमत 12,499 थी, जो अब घटकर 10,499 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Moto G इंडिया में सिर्फ फ्लिपकार्ट के माध्यम से ही मिल रहा है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके साथ-साथ यह Moto G एंड्रायड 4.4 किटकैट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. अगर प्रोसेसर की बाम करें तो Moto G में आपको 1.2GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर की फैसेलिटी मिली है. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 8जीबी की इंटरनल मेमोरी भी मिलेगी. इसके साथ ही 1जीबी की रैम की भी सुविधा है. अगर इसके कैमरों पर ध्यान दें तो इसमें 5एमपी का रियर कैमरा और 1.3एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है.