मोटोरोला के स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल बीते हफ्ते मोटोरोला इंडिया ने मोटो जी जेन 3 हैंडसेट पर एंड्रॉयड मार्शमैलो अपडेट देना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि भारतीय मॉडल एक्‍सटी 1550 को मार्शमैलो का ओटीए अपडेट मिल रहा है। कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी ट्विट करके दी गई है।

ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि बीते महीने ही कंपनी की ओर से अमेरिका और कनाडा में मोटो जी (जेन 3) के लिए एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट जारी किया गया था। इस अपडेट को लेकर बताया गया है कि ये 2 GB का है। इस अपडेट के बाद स्मार्टफोन पर 24.11.25.en.US सॉफ्टवेयर आ जाता है।
ऐसा करना होगा मैनुअली सिस्टम अपडेट
यहां सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि लोगों के इस्तेमाल किए जाने वाले मोटो जी (जेन 3) पर अभी तक मार्शमैलो के अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आया है। अब ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी की ओर से अपडेट को अलग-अलग करके अपडेट किया जा रहा हो। ऐसे में किसी भी यूजर को चिंता करने की जरूरत नहीं है। असल में मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) के यूजर इसको मैनुअली भी अपडेट कर सकते हैं। अब सवाल ये भी उठता है कि इसे मैनुअली कैसे अपडेट करें। इसका जवाब है कि इसके लिए यूजर को Setting पर जाकर About Phone को सलेक्ट करना है, उसके बाद System Update पर जाना होगा।
बीते साल जुलाई में हुआ था लॉन्च
गौरतलब है कि मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) को बीते साल जुलाई के महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। उस समय ये एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता था। उसके बाद के अपडेट में हैंडसेट पर एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के सभी नए फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। खास और बड़ी बात ये है कि मार्शमैलो ओएस के आम फ़ीचर के अलावा मोटोरोला अपने डिवाइस संबंधित बदलाव भी जारी करेगी। नए एंड्रॉयड ओएस को अपडेट करने के बाद यूजर्स इन सभी बदलावों को देख पाएंगे।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma