3000 रुपये सस्ता हुआ Moto G (Gen 2) स्मार्टफोन
9,999 रुपये में मिलेगा
खबरों की मानें, तो मोटोरोला इंडिया ने बुधवार को अपने Moto G (Gen 2) हैंडसेट की कीमत में 3000 रुपये की कमी कर दी है। अभी तक यह स्मार्टफोन 12,999 रुपये में मिलता था, जोकि अब 9,999 रुपये का हो गया है। फिलहाल यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलबध है।
16जीबी की होगी इनबिल्ट मेमोरी
कंपनी अपने Moto G (Gen2) स्मार्टफोन का 4जी वैरिएंट्स भी लॉन्च कर चुकी है। इसमें यूजर्स को 16जीबी की इनबिल्ट मेमोरी मिलेगी, वहीं 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अगर इसके बैटरी बैक-अप को देखें, तो इस बार मोटोरोला ने कोई समझौता नहीं किया है। कंपनी ने इस 4जी स्मार्टफोन में यूजर्स को 2,390mAH की बैटरी उपलब्ध कराई है। वहीं इस समय Moto G (Gen2) में 2,070mAH की बैटरी लगी हुई है।
Moto G (Gen2) दोनों वर्जन में उपलब्ध
गौरतलब है कि कंपनी ने अपने Moto G (Gen2) में 5 इंच की डिस्प्ले लगाई है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 8एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें कि एलईडी फ्लैश लगा हुआ है। वहीं 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे 8जीबी और 16जीबी दोनो वर्जनों में उतारा है। फिलहाल कंपनी अपने 4जी वैरिएंट्स को 8जीबी वाले स्मार्टफोन के लिये लेकर आई है।