Happy Mother's Day 2020: सोशल लाइफ में आते चेंजेस के साथ बॉलिवुड की फिल्मों में भी साफ बदलाव नजर आता रहा है। तभी मदर इंडिया से शुरू हुआ सफर लिसन अमाया जैसी फिल्मों तक आ गया। आइये जाने हाल के सालों में मां पर बनी ऐसी ही कुछ खास मूवीज के बारे में।

कानपुर। Mothers Day 2020: आज बात करते हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जो बनी शायद वोमेन इमपॉवरमेंट पर हैं लेकिन इसमें वो औरत एक मां भी है जिसकी जिंदगी की एक अलग हट कर कहानी है। इस मदर्स डे हम ऐसी ही मांओं पर बनी फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं।

निल बट्टे सन्नाटा

यह एक सिंगल मदर के बारे में है जिसके अपनी बेटी से जुड़े कुछ सपने हैं। अश्वनि अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में स्वरा भास्कर, रत्ना पाठक शाह और रिया शुक्ला ने इंपोर्टेंट करेक्टर प्ले किए हैं।

मॉम

श्रीदेवी स्टारर इस फिल्म में यूं तो ये एक रिवेंज स्टोरी लगती है पर दरसल इसकी कहानी एक स्टेप मदर पर बेस्ड है जो एक पार्टी में अपनी बेटी के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद, उन अपराधियों को ढूंढ कर सजा देती है। इस फिल्म में श्री के साथ अक्षय खन्ना, सेजल अली और अदनान सिद्दिकी ने मेन करेकेटर प्ले किए हैं। फिल्म का डायरेक्शन रवि उदयावर का है।

इंग्लिश विंग्लिश

एक शांत, मधुर स्वभाव वाली हाउस वाइफ को अपने पढ़े-लिखे पति और बेटी से छोटी छोटी बातों में अपमानित होना पड़ता है, क्योंकि वह अंग्रेजी बोलने और समझने में असमर्थ होती है। एक वक्त पर वो पढ़-लिख कर अंग्रेजी सीखने के बात साबित करती है कि उसका एक अच्छी मां होना सबसे इंपोर्टेंट है। इस फिल्म में श्रीदेवी और आदिल हुसैन लीड रोल में हैं और इस फिल्म को अश्वनि अय्यर तिवारी ने निर्देशित किया है।

लिसन अमाया

ये बेहद आधुनिक कहानी है, उस महिला के बारे में जो जवान बेटी की मां होने के साथ एक जीवंत और इमोशनल औरत भी है। जिसकी अपनी एक अलग जिंदगी है जो उसकी 22 साल की लेखक बेटी अमाया की परवरिश और जिम्मेदारी से हट कर है। पारिवारिक जीवन के साथ कामकाजी जीवन का बैलेंस बिठाने के लिए स्ट्रगल कर रही अमाया की मां किसी को डेट भी कर रही है। फिल्म में दीप्ति नवल, फारुख शेख, अमाला अक्किनेनी और स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं। फिल्म को अविनाश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है।

मात्र

अपनी बेटी टिया की हत्या के बाद बिखर चुकी विद्या, न्याय और आपराधिक व्यवस्था से लड़कर प्रतिशोध लेना चाहती है। इसके लिए वो लगातार स्ट्रगल करती है। अश्तर सैयद कते निर्देशन में बनी इस फिल्म में मधुर मित्तल, रवीना टन्डन, सिद्धार्थ भारद्वाज और शहीम खान ने लीड रोल प्ले किए हैं।

Mother&यs Day 2020 Date: 10 मई को है मदर्स डे, अमेरिका से हुई थी इस दिन की शुरुआत

Happy Mother's Day 2020 Wishes, Images, Quotes: मदर्स डे पर मां की ममता को करें सलाम, इन खूबसूरत मैसेज के साथ

Happy Mother's Day 2020: ये हैं बॉलीवुड के 5 गानें, जिन्हें मां को कर सकते हैं समर्पित

Mother's Day 2020: बॉलिवुड फिल्मों में मां का स्पेशल है किरदार, मेरे पास मां है, एक डायलॉग ने बना दिया इस मूवी को सुपरहिट

Posted By: Molly Seth