Mother's Day 2020: बॉलीवुड फिल्मों में मां का स्पेशल है किरदार, मेरे पास मां है, एक डायलॉग ने बना दिया इस मूवी को सुपरहिट
इनपुट एजेंसी (आईएएनएस)। Mothers Day 2020: मेरे पास मां है इस एक डायलॉग ने शशि कपूर के खाते में एक सुपरहिट फिल्म जोड़ दी और बॉलीवुड को एंग्री यंग मैन के रूप में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का तोहफा दिया। हांलाकि फिल्म की कहानी एकदम साधारण थी जिसमें डिफरेंट वैल्यूज वाले दो भाइयों का संघर्ष दिखाया गया था जिसमें निरुपा रॉय यानि एक मां शामिल थीं। ऐसे ही कई मौके हैं जब मां के करेक्टर ने बहुत सी फिल्म को ट्विस्ट एंड टर्न देकर कामयाब बनाया है।
मां के रंग हजारजहां दिवार फिल्म में बेहद प्यार करने वाले बेटों के इगो क्लैश को मां के किरदार ने इतना प्रभावशाली बना दिया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने में कामयाब रही, वहीं कई औऱ फिल्में भी मां के करेक्टर का सहारा पा कर सफल हुई हैं। अगर दिवार की निरीह निरुपा रॉय लोगों के दिल में उतर गईं तो इंग्लिश विंग्लिश की श्रीदेवी जैसी साधारण पर अपने को साबित करने की कोशिश में कामयाब होने वाली मां भी लोगों को भाई। यानि बॉलिवुड की मां के कई रंग हैं औऱ वो अक्सर कामयाबी के ताले की चाबी बनते रहे हैं।
परंपरा और आदर्शों से शुरू हुआ सफरफिल्मी मां के इस सक्सेज वाले सफर की शुरूआत सही मायने में नरगिस दत्त, सुनील दत्त और राजेंज्र कुमार स्टारर फिल्म मदर इंडिया से शुरू हुआ। इस फिल्म में अपने आर्दशों के लिए मां बनी नरगिस बेटे को गोली मार देती है। एक मां का इतना बड़ा बलिदान लोगों को हिला गया और ये पिल्म एक कल्ट फिल्म के तौर पर फेमस हुई। फिर तो इस थॉट के इर्द गिर्द कई फिल्में बुनी गई और उनमें से कुछ कामयाब भी हुईं।
Mother&यs Day 2020 Date: 10 मई को है मदर्स डे, अमेरिका से हुई थी इस दिन की शुरुआत
Happy Mother's Day 2020 Wishes, Images, Quotes: मदर्स डे पर मां की ममता को करें सलाम, इन खूबसूरत मैसेज के साथ Mothers Day 2020: ये हैं मां को समर्पित कुछ खास बॉलिवुड फिल्में Happy Mother's Day 2020: ये हैं बॉलीवुड के 5 गानें, जिन्हें मां को कर सकते हैं समर्पित