Mother&यs Day 2020: इस साल 10 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। आइये जानें आखिरकार कैसे हुई दिन की शुरुआत।

कानपुर। Mother's Day 2020: दुनिया भर में हर साल माताओं के सम्मान में मदर्स डे का आयोजन किया जाता है। यह मई में दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 10 मई को है। इस दिन की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। कई देश इस दिन छुट्टी मनाते हैं, जबकि कुछ अन्य देश साल के अन्य समय में मदर्स डे का आयोजन करते हैं। बता दें कि मध्य युग के दौरान यूरोप में उन लोगों को अनुमति देने का रिवाज शुरू किया गया, जो महीने के चौथे रविवार को अपनी मां से मिलने के लिए घर जाया करते थे। यही रिवाज ब्रिटेन में मदरिंग संडे बन गया, जिसे अब काफी हद तक मदर्स डे के रूप में जाना जाता है। बता दें कि अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस एना जार्विस ने मातृ दिवस की शुरुआत की थी। दरअसल, उनकी मां ने दोस्ती व स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के समूहों का आयोजन किया था, यही मुख्य कारण रहा कि उन्होंने इस दिन की शुरुआत की।

1914 में घोषित किया गया अवकाश

12 मई 1907 को, एना जार्विस ने वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन में अपनी स्वर्गीय मां के चर्च में मेमोरियल सर्विस का आयोजन किया। लगभग पांच वर्षों तक करीब हर राज्य इस दिन को देख रहे थे और 1914 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इसे राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया। दरअसल, 9 मई, 1914 को विल्सन ने एक कानून पारित किया, जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा। इसके बाद लोग यह दिन अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाने लगे। इसी तरह, समय के साथ दिन का विस्तार किया गया, बाद में मां की भूमिका निभाने वाली दादी और चाची को भी इस दिन सम्मान दिया जाने लगा। बता दें कि इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए मां को तोहफे, मीठा और ढेर सारा प्यार किया जाता है।

Happy Mother's Day 2020 Wishes, Images, Quotes: मदर्स डे पर मां की ममता को करें सलाम, इन खूबसूरत मैसेज के साथ

Mothers Day 2020: ये हैं मां को समर्पित कुछ खास बॉलिवुड फिल्में

Mothers Day 2020: बॉलिवुड फिल्मों में मां का स्पेशल है किरदार, मेरे पास मां है, एक डायलॉग ने बना दिया इस मूवी को सुपरहिट

Happy Mother's Day 2020: ये हैं बॉलीवुड के 5 गानें, जिन्हें मां को कर सकते हैं समर्पित

Posted By: Mukul Kumar